बालेसर(जोधपुर). जोधपुर जिले के बालेसर कस्बे के निकटवृती बेलवा गांव में जोधपुर से जैसलमेर की ओर जा रहे सेना के हेलीकॉप्टर में तकनीकि खराबी आने से इमरजेंसी लेडिंग करवाई गई. लगभग पन्द्रह मिनट रूकने के बाद हेलीकाप्टर ने वापस जैसलमेर के लिए उड़ान भरी. हेलिकॉप्टर में सवार सेना के चार अधिकारी थे, जो सुरक्षित हैं.
बता दें, कि ग्राम पंचायत बेलवा खत्रिया में जोधपुर से जैसलमेंर की तरफ जा रहे हेलीकाप्टर में तकनीकी खराबी आने के कारण हेलिकॉप्टर को अचानक खेत ही में उतारना पड़ा. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की कुई गांव से हेलीकॉप्टर को नीचे उतारने का प्रयास किया, मगर लोगों को देखकर हेलिकॉप्टर को बेलवा गांव की ले गए. जहां पर बिजलीघर के पास एक सूखे खेत मे उसकी इमरजेंसी लेंडिंग करवाई.
पढ़ेंः जोधपुर: खाद्य सामग्रियों में मिलावट का जहर, अनसेफ पाए गए नमूने
इसके बाद पायलट ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए हेलिकॉप्टर को सुरक्षित ढंग से इमरजेंसी लैंड कराया. लेंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. करीब 15 मिनट के बाद सेना के हेलीकॉप्टर ने जैसलमेर के लिए उड़ान भरी.