ETV Bharat / state

Dummy Candidate Caught in Jodhpur: गिरफ्तार डमी परीक्षार्थी रीट और सब इंस्पेक्टर की परीक्षा कर चुका है पास - Jodhpur latest news

जोधपुर में वी​डीओ भर्ती परीक्षा देते (RSMSSB VDO Exam 2021) एक डमी कैंडीडेट पकड़ा गया है. डमी परीक्षार्थी रीट और सबइंस्पेक्टर की परीक्षा पास कर चुका है. वहीं पुलिस ने मूल परीक्षार्थी को भी गिरफ्तार कर लिया है.

dummy candidate in VDO Exam, Jodhpur news
जोधपुर में डमी कैंडिडेट गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 27, 2021, 6:36 PM IST

Updated : Dec 27, 2021, 6:43 PM IST

जोधपुर. ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा के पहले सोमवार को परीक्षार्थी की जगह पर डमी बनकर परीक्षा देने आए व्यक्ति और परीक्षार्थी दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया (dummy candidate in VDO Exam) है. डमी परीक्षार्थी रीट और हाल ही में हुई सब इंस्पेक्टर की परीक्षा पास कर चुका है.

थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि प्रतापनगर थाना क्षेत्र के हुडको क्वार्टर के पास स्थित जमना देवी स्कूल में सांचौर के चितलवाना निवासी कृष्ण कुमार पुत्र धूड़ाराम विश्नोई का परीक्षा केंद्र था लेकिन उसकी जगह पर जोगेंद्र सिंह पुत्र रूपा राम चौधरी परीक्षा देने गया. उसके दस्तावेज और अन्य की जांच से परीक्षा केंद्र के प्रभारी को उस पर शक हुआ. जिसके बाद उन्होंने प्रतापनगर थाना को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसे हिरासत में लिया. पूछताछ में उसने कृष्णकुमार की जगह परीक्षा देने के लिए आना कबूल लिया.

जोधपुर में डमी कैंडिडेट गिरफ्तार

यह भी पढ़ें. Jaipur REET 2021 Movement : पद बढ़ाने की मांग पर अनशन कर रहे बेरोजगार की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में करवाया भर्ती

पूछताछ में यह भी सामने आया कि एक लाख रुपए में यह सौदा हुआ (Dummy Candidate Caught in Jodhpur) था. जिसके एडवांस में 25 हजार रुपए दिए गए. जोगेंद्र को रीट में 130 अंक मिले थे. इसके अलावा वह सबइंस्पेक्टर की लिखित परीक्षा पास कर चुका था. आगे फिजिकल की तैयारी कर रहा था. साथ ही आरएएस के लिए भी तैयारी कर रहा था. जोगेंद्र से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने तुंरत कृष्णकुमार विश्नोई को भी पकड़ लिया. दोनों को नकल के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.

जोधपुर. ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा के पहले सोमवार को परीक्षार्थी की जगह पर डमी बनकर परीक्षा देने आए व्यक्ति और परीक्षार्थी दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया (dummy candidate in VDO Exam) है. डमी परीक्षार्थी रीट और हाल ही में हुई सब इंस्पेक्टर की परीक्षा पास कर चुका है.

थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि प्रतापनगर थाना क्षेत्र के हुडको क्वार्टर के पास स्थित जमना देवी स्कूल में सांचौर के चितलवाना निवासी कृष्ण कुमार पुत्र धूड़ाराम विश्नोई का परीक्षा केंद्र था लेकिन उसकी जगह पर जोगेंद्र सिंह पुत्र रूपा राम चौधरी परीक्षा देने गया. उसके दस्तावेज और अन्य की जांच से परीक्षा केंद्र के प्रभारी को उस पर शक हुआ. जिसके बाद उन्होंने प्रतापनगर थाना को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसे हिरासत में लिया. पूछताछ में उसने कृष्णकुमार की जगह परीक्षा देने के लिए आना कबूल लिया.

जोधपुर में डमी कैंडिडेट गिरफ्तार

यह भी पढ़ें. Jaipur REET 2021 Movement : पद बढ़ाने की मांग पर अनशन कर रहे बेरोजगार की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में करवाया भर्ती

पूछताछ में यह भी सामने आया कि एक लाख रुपए में यह सौदा हुआ (Dummy Candidate Caught in Jodhpur) था. जिसके एडवांस में 25 हजार रुपए दिए गए. जोगेंद्र को रीट में 130 अंक मिले थे. इसके अलावा वह सबइंस्पेक्टर की लिखित परीक्षा पास कर चुका था. आगे फिजिकल की तैयारी कर रहा था. साथ ही आरएएस के लिए भी तैयारी कर रहा था. जोगेंद्र से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने तुंरत कृष्णकुमार विश्नोई को भी पकड़ लिया. दोनों को नकल के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Dec 27, 2021, 6:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.