जोधपुर. शास्त्री नगर थाना पुलिस ने रविवार को वरिष्ठ अध्यापक सेकंड ग्रेड परीक्षा के दौरान डमी परीक्षार्थी के रूप में परीक्षा दे रहे एक सरकारी शिक्षक को गिरफ्तार किया है. आरोपी सेकंड ग्रेड का वरिष्ठ अध्यापक है, जिसने 6 लाख में परीक्षा में पास करवाने का सौदा किया था. इसके एवज में उसे 50 हजार एडवांस भी लिए थे.
शास्त्री नगर थाना अधिकारी जोगिंदर सिंह चौधरी ने बताया कि एक स्कूल से सूचना मिली कि वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड 2nd प्रतियोगिता परीक्षा ग्रुप A में बाड़मेर के धोरीमन्ना निवासी राजुराम विश्नोई पुत्र रामकिशन विश्नोई के स्थान पर कोई फर्जी परीक्षार्थी परीक्षा दे रहा है. त्वरित कार्रवाई करते हुए फर्जी परीक्षार्थी को दस्तयाब करते हुए पुलिस ने उससे गहन पूछताछ की.
आरोपी सेकंड ग्रेड टीचर : पूछताछ में उसने अपना नाम रमेश कुमार उर्फ रामचन्द्र पुत्र भोमाराम विश्नोई निवासी रेबारियो की बैरी धोरीमन्ना बाड़मेर बताया. आरोपी बुडोरों की ढाणी धोरीमन्ना में सेकंड ग्रेड अध्यापक है. केन्द्राधीक्षक लीला शर्मा की रिपोर्ट पर राज. सार्वजनिक परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम के अधिनियम) के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया. मूल परीक्षार्थी की भी तलाश की जा रही है.
परीक्षा में 50 फीसदी से भी कम उपस्थिति : अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर प्रथम) डॉ. भास्कर बिश्नोई ने बताया कि सामान्य ज्ञान ग्रुप-ए प्रथम पारी में कुल 29635 अभ्यर्थियों में से 8069 अभ्यर्थी उपस्थित (27.18 प्रतिशत) और 21616 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. इसी प्रकार सामान्य ज्ञान ग्रुप-बी द्वितीय पारी में कुल 23092 अभ्यर्थियों में से 7008 अभ्यर्थी उपस्थित (30.35 प्रतिशत) और 16084 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे.