भोपालगढ़ (जोधपुर). क्षेत्र के सरकारी अस्पताल में एक बच्चे के कटे हुए तालु का ऑपरेशन कर उसे नई जिंदगी दी गई. यह ऑपरेशन चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिलीप चौधरी के निर्देशन में किया गया है. इलाज के बाद बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है.
चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डाक्टर दिलीप चौधरी के निर्देशन में चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम चला रहा है. जिसके तहत बारनी खुर्द गांव के सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले रामगोपाल पुत्र रूगाराम के जन्मजात तालू कटा हुआ था. जब डाॅ. भरत सोनी और डॉ. रिना ढाका की टीम विद्यालय में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करने गई तो चिकित्सकों ने रामगोपाल के स्वास्थ्य परीक्षण किया. जिसके बाद बच्चा का तालू कटा हुआ मिला. इस कारण बच्चे के मुंह से सही से आवाज नहीं निकल पा रही था और बोलने में उसे काफी तकलीफ थी.
यह भी पढ़ें. कारगिल के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, गूंंजे भारत माता के जयकारे
जिसके बाद चिकित्सकों ने बच्चे के माता-पिता को बुलाकर उसके इलाज के बारे में बताया और उस बच्चे को जोधपुर स्थित मथुरा दास माथुर हॉस्पिटल में रेफर किया. जहां से उसे जोधपुर स्थित निजी चिकित्सालय मे रेफर किया गया. डॉक्टरों ने इस बच्चे का निःशुल्क जटिल ऑपरेशन किया. अब बच्चे की बोलने की तकलीफ दूर हो गई है. साथ ही अब वह शब्दों का सही उच्चारण भी करने लगा. वहीं रामगोपाल के परिजनों ने चिकित्सा टीम का आभार जताया है.