भोपालगढ़ (जोधपुर). राज्य सरकार की ओर से 22 दिसंबर को जोधपुर जिले में दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर का आयोजित होगा. ऐसे में इस शिविर में अलग-अलग ब्लॉकों से दिव्यांगों को चिन्हित कर उन्हें निशुल्क आधुनिक उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे. इसके लिए उन्हें अलग-अलग ब्लॉकों से बसों के माध्यम से चयनित कर जोधपुर ले जाया जाएगा.
इसके लिए पीपाड़ सिटी ब्लॉक के उप जिला कलेक्टर शैतान सिंह राजपुरोहित ने ग्राम विकास अधिकारी और पटवारियों की संयुक्त बैठक ली. राज्य सरकार के जिला स्तरीय दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर में दिव्यांगों को सम्मान के साथ गांव से शिविर तक लाने और लाभान्वित होने के बाद वापस उन्हें उनके स्थान घर तक पहुंचाने के लिए कार्मिकों को आवश्यक जिम्मेदारियां प्रदान की गई.
पीपाड़ ब्लॉक से 260 दिव्याग का चयन किया गया है. उप जिला कलेक्टर शैतान सिंह राजपुरोहित ने बैठक में कहा कि दिव्यांगों को लाने और ले जाने के लिए कोई भी कर्मचारी अपने काम के प्रति लापरवाही नहीं करें. इस शिविर में दिव्यांगों को निशुल्क आधुनिक यंत्र वितरित किए जाएंगे.
पढ़ेंः स्पेशलः समर्थन मूल्य पर मूंग खरीद से बाजार हुए गुलजार, अब तक 41.85 करोड़ की हुई खरीदारी
इस दौरान बैठक में विकास अधिकारी नरपत सिंह भाटी, नायब तहसीलदार लूणाराम मेघवाल, उगराराम चौधरी, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी करणी सिंह नाथावत, परिवहन निरीक्षक रमेश चावड़ा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.