जोधपुर. जिले में स्थित पुलिस लाइन क्षेत्र में होमगार्ड कार्यालय के बाहर होमगार्ड के जवान सुरेंद्र सिंह ने खुद की ड्यूटी नहीं लगाने को लेकर आत्मदाह का प्रयास किया. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. होमगार्ड के जवान का आरोप है कि उच्च अधिकारियों ने लगभग 1 महीने से उसकी ड्यूटी नहीं लगाई गई है. जिसके चलते वह परेशान है.
होमगार्ड के जवान ने बताया कि उसकी ड्यूटी लगाने की एवज में होमगार्ड कार्यालय के उच्च अधिकारियों उससे पैसों की मांग कर रहे हैं. जिससे परेशान होकर मंगलवार दोपहर को सुरेंद्र ने होमगार्ड कार्यालय के बाहर आत्मदाह का प्रयास किया. घटना के बाद आसपास खड़े अन्य होमगार्ड के जवान बीच में आए और उच्च अधिकारियों को इस बारे में सूचना दी.
पढ़ें- राजभवन ने तीसरी बार लौटाया सत्र बुलाने का प्रस्ताव, CM गहलोत ने बुलाई कैबिनेट की बैठक
मामले को लेकर होमगार्ड के कमांडेंट महेंद्र सिंह ने बताया कि राजेंद्र शर्मा और सुरेंद्र सिंह नाम के दो स्वयंसेवक है. जिन्हें लगभग 2 महीने पहले ही अनुशासन हीनता करने के मामले में होमगार्ड सेवा से डिस्चार्ज कर दिया गया था. लेकिन उसके बावजूद यह लोग कार्यालय में आकर दिन प्रतिदिन हंगामा करते हैं और अन्य जवानों को गुमराह करने का प्रयास करते हैं.
कमांडेंट ने बताया कि दोनों अन्य जवानों से कहते हैं कि वह अभी भी सेवा में हैं. लेकिन वे 2 महीने से अधिक समय से ऑन रिकॉर्ड स्वयंसेवक नहीं है. कमांडेंट ने कहा कि होमगार्ड कार्यालय से डिस्चार्ज करने का बदला लेने की भावना के तहत ऐसा किया गया है. इस मामले को लेकर होमगार्ड कमांडेंट ने रातानाड़ा थाने में राजकार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट भेजी है.