ETV Bharat / state

गोगामेड़ी हत्याकांड के विरोध में राज्य में कई जगह प्रदर्शन, उदयपुर, जैसलमेर,जोधपुर,बूंदी,सिरोही और कुचामन में किया बंद का आह्वान - शूटआउट से दहला जयपुर

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद पूरे प्रदेश में लोगों में आक्रोश है. इस घटना के बाद जोधपुर, कुचामन, जैसलमेर, कोटा, बूंदी समेत कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान उदयपुर ,बूंदी,जोधपुर,जैसलमेर,सिरोही और कुचामन में बंद का आह्वान किया गया है.

demonstration at various places
गोगामेड़ी हत्याकांड के विरोध में जगह-जगह प्रदर्शन
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 5, 2023, 10:29 PM IST

गोगामेड़ी हत्याकांड के विरोध में कई जगह प्रदर्शन

जोधपुर/कुचामन/जैसलमेर/उदयपुर/बूंदी/सिरोही. श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में बदमाशों ने घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी. इस हत्याकांड के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया है. हत्याकांड से आक्रोशित लोगों ने राज्य में कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किया है. वहीं, पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही है.

वहीं, इस घटना के बाद राज्य में जोधपुर, कोटा, बूंदी, उदयपुर, जैसलमेर समेत कई स्थानों पर लोगों ने प्रदर्शन किया है. इस दौरान उदयपुर और कुचामन में बुधवार को बंद का आह्वान किया गया है.

पढ़ें:श्री राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी समेत 2 की दिनदहाड़े हत्या, गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली हत्या की जिम्मेदारी, राज्यपाल ने मांगी रिपोर्ट

जोधपुर में लोगों ने की घटना की निंदाः दिनदहाड़े हुई हत्या को लेकर जोधपुर के राजपूत समाज में भी गहरा आक्रोश फैला हुआ है. जोधपुर में पता स्थित राजपूत सभा भवन में समाज के लोगों ने एक बैठक कर इस घटना की निंदा की है. साथ ही जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. जोधपुर के पावटा चौराहा पर टायर जलाकर इस घटना को लेकर विरोध जताया. राजपूत सभा के अध्यक्ष हनुमान सिंह खांगटा और कांग्रेस के महासचिव करण सिंह ऊंचियारडा की अगुवाई में हुई बैठक में निर्णय लिया गया है कि अगले 2 दिन में अगर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो जोधपुर बंद करवाया जाएगा. इस हत्याकांड के बाद पूरे राजस्थान में खासतौर से पश्चिमी राजस्थान में राजपूत समाज में आक्रोश व्याप्त है.

उदयपुर में किया प्रदर्शनः उदयपुर में भी करणी सेना ने जिला कलेक्ट्रेट के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान करणी सेना के सदस्यों ने कोर्ट चौराहा पर टायर जला कर पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष गोगामेड़ी के हत्यारों को जल्द गिरफ्तार की मांग की है. साथ ही कल उदयपुर बंद का भी आह्वान किया है. सेना के पदाधिकारियों ने घोषणा कि है कि बुधवार सुबह शहर के सेवाश्रम चौराहे पर करणी सेना, राजपूत समाज और कई समाज व संगठन एकत्रित होंगे और जिला कलेक्ट्रेट पहुंच कर प्रदर्शन करेंगे.

कुचामन में निकाली आक्रोश रैलीः सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में हत्या के बाद कुचामन में राजपूत समाज के लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन किया है. लोगों ने शहर के प्रमुख बाजारों से होकर आक्रोश रैली निकाली. राजपूत हॉस्टल से आक्रोश रैली शुरू हुई. युवाओं की यह रैली बालाजी बाजार गोल प्याऊ, सब्जी मंडी, पुराना बस स्टैंड, लॉयन्स सर्किल होते हुए वापस हॉस्टल पहुंची. इस दौरान उन्होंने कल कुचामन बन्द का आह्वान भी किया. इस दौरान राजपुत समाज के साथ ही सर्व समाज के लोगों ने सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हत्याकांड का विरोध जताया.

पढ़ें:गोगामेड़ी हत्याकांड पर बोली बीजेपी- धमकियों को पुलिस ने नहीं लिया गंभीरता से, सुरक्षा को लेकर लापरवाही हुई

जैसलमेर में किया विरोध प्रदर्शनः विधानसभा चुनाव के बाद राजस्थान में हुई करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद सीमावर्ती जैसलमेर जिले में करणी सैनिकों के साथ लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही नारेबाजी की. शहर के स्थानीय हनुमान चौराहे पर किए गए आमजन ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. सभी ने आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की. करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह भाटी बड़ौडा ने आज के दिन को काला दिन बताते हुए कहा कि जिस तरह से प्रदेश में गुंडाराज हावी हो रहा है, इससे आमजन में भय व्याप्त हो रहा है. साथ ही सभी में रोष व्याप्त है. भाटी ने कहा कि राजस्थान में घर पर बैठे व्यक्ति पर अपराधियों की ओर से जिस प्रकार फायरिंग कर हत्या को अंजाम दिया गया है, वो दिल दहला देने वाली घटना है. भाटी ने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं से अब आमजन भी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है.

पढ़ें:सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद बढ़ा आक्रोश, राजनेताओं ने सोशल मीडिया पर दी श्रद्धांजलि

भाटी ने बताया कि गोगामेड़ी ने कांग्रेस के राज में अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस प्रशासन से अपने लिए सुरक्षा की मांग की लेकिन पुलिस प्रशासन व कांग्रेस सरकार की ढिलाई की वजह से आज हमने एक समाज रत्न खोया है. इस दौरान समाजसेवी समुद्रसिंह झिनझिनयाली ने कहा कि अध्यक्ष गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या के बाद सभी में आक्रोश है और वारदात के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा.

बुधवार को बूंदी बंद का आह्वान: बूंदी में भी जयपुर मे हुए श्री सुखदेव सिंह गोगामेडी की घर में घुसकर की नृशंस हत्या से राजपूत समाज आंदोलित हो गया है. हत्याकांड को लेकर बूंदी जिले के सर्व राजपूत समाज ने हत्याकांड की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए बुधवार को बूंदी बंद का आह्वान किया है.

सिरोही,जोधपुर बंद का आह्वान: जयपुर में हिए दिनदहाड़े गोगामेड़ी हत्याकांड के विरोध में सिरोही और जोधपुर जिले में बुधवार को बंद का आह्वान किया गया है. गोगामेड़ी शूटआउट के विरोध में राजपूत समाज ने सिरोही और माउंट आबू बंद का ऐलान किया है. वहीं सर्व समाज संघर्ष समिति के ओर से राजपूत सभा के हनुमान सिंह खांगटा बुधवार को जोधपुर बंद का आह्वान किया है.

गोगामेड़ी हत्याकांड के विरोध में कई जगह प्रदर्शन

जोधपुर/कुचामन/जैसलमेर/उदयपुर/बूंदी/सिरोही. श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में बदमाशों ने घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी. इस हत्याकांड के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया है. हत्याकांड से आक्रोशित लोगों ने राज्य में कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किया है. वहीं, पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही है.

वहीं, इस घटना के बाद राज्य में जोधपुर, कोटा, बूंदी, उदयपुर, जैसलमेर समेत कई स्थानों पर लोगों ने प्रदर्शन किया है. इस दौरान उदयपुर और कुचामन में बुधवार को बंद का आह्वान किया गया है.

पढ़ें:श्री राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी समेत 2 की दिनदहाड़े हत्या, गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली हत्या की जिम्मेदारी, राज्यपाल ने मांगी रिपोर्ट

जोधपुर में लोगों ने की घटना की निंदाः दिनदहाड़े हुई हत्या को लेकर जोधपुर के राजपूत समाज में भी गहरा आक्रोश फैला हुआ है. जोधपुर में पता स्थित राजपूत सभा भवन में समाज के लोगों ने एक बैठक कर इस घटना की निंदा की है. साथ ही जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. जोधपुर के पावटा चौराहा पर टायर जलाकर इस घटना को लेकर विरोध जताया. राजपूत सभा के अध्यक्ष हनुमान सिंह खांगटा और कांग्रेस के महासचिव करण सिंह ऊंचियारडा की अगुवाई में हुई बैठक में निर्णय लिया गया है कि अगले 2 दिन में अगर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो जोधपुर बंद करवाया जाएगा. इस हत्याकांड के बाद पूरे राजस्थान में खासतौर से पश्चिमी राजस्थान में राजपूत समाज में आक्रोश व्याप्त है.

उदयपुर में किया प्रदर्शनः उदयपुर में भी करणी सेना ने जिला कलेक्ट्रेट के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान करणी सेना के सदस्यों ने कोर्ट चौराहा पर टायर जला कर पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष गोगामेड़ी के हत्यारों को जल्द गिरफ्तार की मांग की है. साथ ही कल उदयपुर बंद का भी आह्वान किया है. सेना के पदाधिकारियों ने घोषणा कि है कि बुधवार सुबह शहर के सेवाश्रम चौराहे पर करणी सेना, राजपूत समाज और कई समाज व संगठन एकत्रित होंगे और जिला कलेक्ट्रेट पहुंच कर प्रदर्शन करेंगे.

कुचामन में निकाली आक्रोश रैलीः सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में हत्या के बाद कुचामन में राजपूत समाज के लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन किया है. लोगों ने शहर के प्रमुख बाजारों से होकर आक्रोश रैली निकाली. राजपूत हॉस्टल से आक्रोश रैली शुरू हुई. युवाओं की यह रैली बालाजी बाजार गोल प्याऊ, सब्जी मंडी, पुराना बस स्टैंड, लॉयन्स सर्किल होते हुए वापस हॉस्टल पहुंची. इस दौरान उन्होंने कल कुचामन बन्द का आह्वान भी किया. इस दौरान राजपुत समाज के साथ ही सर्व समाज के लोगों ने सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हत्याकांड का विरोध जताया.

पढ़ें:गोगामेड़ी हत्याकांड पर बोली बीजेपी- धमकियों को पुलिस ने नहीं लिया गंभीरता से, सुरक्षा को लेकर लापरवाही हुई

जैसलमेर में किया विरोध प्रदर्शनः विधानसभा चुनाव के बाद राजस्थान में हुई करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद सीमावर्ती जैसलमेर जिले में करणी सैनिकों के साथ लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही नारेबाजी की. शहर के स्थानीय हनुमान चौराहे पर किए गए आमजन ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. सभी ने आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की. करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह भाटी बड़ौडा ने आज के दिन को काला दिन बताते हुए कहा कि जिस तरह से प्रदेश में गुंडाराज हावी हो रहा है, इससे आमजन में भय व्याप्त हो रहा है. साथ ही सभी में रोष व्याप्त है. भाटी ने कहा कि राजस्थान में घर पर बैठे व्यक्ति पर अपराधियों की ओर से जिस प्रकार फायरिंग कर हत्या को अंजाम दिया गया है, वो दिल दहला देने वाली घटना है. भाटी ने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं से अब आमजन भी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है.

पढ़ें:सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद बढ़ा आक्रोश, राजनेताओं ने सोशल मीडिया पर दी श्रद्धांजलि

भाटी ने बताया कि गोगामेड़ी ने कांग्रेस के राज में अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस प्रशासन से अपने लिए सुरक्षा की मांग की लेकिन पुलिस प्रशासन व कांग्रेस सरकार की ढिलाई की वजह से आज हमने एक समाज रत्न खोया है. इस दौरान समाजसेवी समुद्रसिंह झिनझिनयाली ने कहा कि अध्यक्ष गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या के बाद सभी में आक्रोश है और वारदात के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा.

बुधवार को बूंदी बंद का आह्वान: बूंदी में भी जयपुर मे हुए श्री सुखदेव सिंह गोगामेडी की घर में घुसकर की नृशंस हत्या से राजपूत समाज आंदोलित हो गया है. हत्याकांड को लेकर बूंदी जिले के सर्व राजपूत समाज ने हत्याकांड की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए बुधवार को बूंदी बंद का आह्वान किया है.

सिरोही,जोधपुर बंद का आह्वान: जयपुर में हिए दिनदहाड़े गोगामेड़ी हत्याकांड के विरोध में सिरोही और जोधपुर जिले में बुधवार को बंद का आह्वान किया गया है. गोगामेड़ी शूटआउट के विरोध में राजपूत समाज ने सिरोही और माउंट आबू बंद का ऐलान किया है. वहीं सर्व समाज संघर्ष समिति के ओर से राजपूत सभा के हनुमान सिंह खांगटा बुधवार को जोधपुर बंद का आह्वान किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.