जोधपुर. डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज में ठेके पर कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर मंगलवार को हड़ताल पर चले गए. इनके हड़ताल पर चले जाने से कॉलेज से संबंद्ध मथुरादास माथुर अस्पताल की व्यवस्थाएं चरमरा गई. सभी पर्ची काउंटर पर कंप्यूटर से काम ठप हो गया. अस्पताल के सहायककर्मी और होमगार्ड हाथ से पर्चियां बनाकर मरीजो को दे रहे हैं. डाटा एंट्री ऑपरेटर के हड़ताल की वजह से चिंरजीवी योजना के तहत होने वाला काम भी प्रभावित हो रहा है.
अस्पताल अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित का कहना हैं कि गुजरात की ठेका फर्म के भुगतान की समस्या है, जिसको लेकर हमने उसे नोटिस दिया है. उस पर जुर्माना भी लगाया जाएगा. डाटा एंट्री ऑपरेटर्स को समझाया है कि आज हर हाल में भुगतान हो जाएगा. कंप्यूटर आपरेटर्स को भी समझाया है. संभवत जल्द सभी काम पर लौटेंगे.
इधर, ठेकाकर्मियों का कहना हैं कि ठेका फर्म वेतन देने में आनाकानी करती है, जो राशि काटी जाती है उसका कोई ब्यौरा नहीं दिया जाता है. इसको लेकर अस्पताल प्रबंधन को पूर्व में सूचित कर दिया था, लेकिन हमारे नोटिस को हलके में लिया गया. हमें (ठेकाकर्मी) मजबूरन आज कार्य बहिष्कार करना पडा. संघ के महासचिव टीकमसिंह ने बताया कि ठेकाफर्म नियमों की पालना नहीं कर रही है. जिसका नुकसान हमें उठाना पड़ रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की घोषणा के बावजूद ठेकाप्रथा बंद नहीं हो रही है. नए टेंडर जारी किए जा रहे हैं. जब तक हमारी समस्याओं का समाधान नहीं निकलेगा हम काम पर नहीं लौटेंगे.
पढ़ें : प्रदेशभर के सफाई कर्मचारी हड़ताल पर, कार्य का किया बहिष्कार, सड़कों पर लगे कचरे के ढेर
लग गई कतारें : डाटा एंट्री ऑपरेटर्स के काम छोडने से सुबह से ही सभी कैश काउंटर्स पर लंबी कतारें लग गई, जो कमोबेश अभी तक जारी है. यहां हाथ से नाम लिखकर पर्चियां होमगार्ड को बांटने के लिए बैठाया गया है. इन पर्चियों पर लिखी दवाइयां लेने में भी निशुल्क काउंटर पर भी परेशानी आ रही है. दूसरी और अस्पताल प्रबंधन वार्ता करने में जुटा है.