ETV Bharat / state

चोरी करने घर में घुसे चोरों ने महिला का गला काटा, दो बच्चियों को भी चाकुओं से गोदा - ताबड़तोड़ वार कर हत्या

Woman Murder in Jodhpur, राजस्थान के जोधपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. ईमित्र संचालक अपने एक साथी के साथ चोरी की नीयत से घर में घुसा और पता चलने पर चोरों ने एक महिला की गला रेत कर हत्या कर दी. इस दौरान दो बच्चियों को भी चाकुओं से गोद डाला.

Woman Murder in Jodhpur
Woman Murder in Jodhpur
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 24, 2023, 12:52 PM IST

Updated : Dec 24, 2023, 3:13 PM IST

जोधपुर ग्रामीण एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव

जोधपुर. जिले के बिलाड़ा थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात चोरों ने चोरी करते समय घर की महिला को पता चलने पर उसकी गला रेत कर हत्या कर दी. इस दौरान घर में मौजूद 12 साल की बच्ची ने चोरों को देख लिया. वह मदद मांगने छत पर गई तो उसे नीचे लाकर उसके गले पर चाकू मारा. इतना ही नहीं, चोरों ने मृतका की एक साल की बच्ची पर भी चाकू से वार किया. हालांकि, ग्रामीणों को आरोपियों का पता चल गया.

लोगों से घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से रविवार सुबह तक दोनों चोरों को पकड़ लिया. इधर घटना में घायल दोनों बच्चियों को उपचार के लिए जोधपुर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेद्र सिंह यादव ने बताया कि बच्चियों की स्थिति ठीक है. इस मामले में दो आरोपियों को डिटेन कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. मृतका के पति को सूचित किया गया है.

पढ़ें : दिनदहाड़े अपहरण की वारदात का पर्दाफाश, दोस्त ही निकला षड्यंत्रकारी, खुद का भी करवाया अपहरण

ईमित्र संचालक साथी के साथ घर में घुसा : पुलिस ने बताया कि बिलाड़ा के लाम्बा गांव में निवासी महेंद्र विश्नोई की पत्नी अंजू अपनी सास के साथ रहती हैं. पति ट्रक चलाता है. शनिवार को परिवार में शादी थी, इसलिए उसकी सास वहां शामिल होने गई तो 12 साल की भतीजी खुशी को अंजू के पास छोड़ा, जिससे वह अकेली नहीं रहे. सास घर का ताला लगाकर गई थी. सास का वृद्धावस्था पेंशन शुरू होने वाला है. ऐसे में गांव के ई-मित्र संचालक अनिल विश्नोई से मिली थी. ईमित्र संचालक ने रात में सास को फोन कर पेंशन को लेकर कहा कि सुबह अपना आधार कार्ड लेकर आना. इस पर वृद्धा ने कह दिया कि वह घर पर नहीं है, सुबह बात करेगी. इससे अनिल को लगा कि घर में कोई नहीं है और चोरी की जा सकती है. इस पर उसने अपने साथी साहिल को साथ लिया और चोरी के लिए दोनों पहुंचे.

अंजू ने कहा- ताला क्यों तोडा, तो मारा चाकू : अनिल को यह अंदाजा था कि सभी घरवाले शादी में गए हैं. उसे यह पता नहीं था कि अंजू घर में होगी, क्योंकि घर के बाहर ताला लगा था. इस पर शनिवार रात करीब साढ़े 11 बजे अनिल और साहिल ने ताला तोड़ा तो अंजू जाग गई. उसने कहा कि अनिल ताला क्यों तोड़ा, तो वह घबरा गया. उसने चाकू से 27 साल की अंजू पर ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी.

इस दौरान पास सो रही उसकी 12 साल की भतीजी खुशी जाग गई. वह छत की ओर भागी और जाकर आवाज लगाई. अनिल उसे नीचे लेकर आया और उसके गले पर चाकू मारा. जाते हुए चोरों ने एक साल की काव्या को भी चाकू मारा. इस दौरान जब अनिल और साहिल घर से निकले कर भागे तो पड़ोस में रहने वाले कोमल और चैनाराम ने उन्हें देख लिया. बाद में पुलिस को जानकारी दी. रविवार सुबह में पुलिस ने अनिल और साहिल को दस्तयाब कर लिया.

जोधपुर ग्रामीण एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव

जोधपुर. जिले के बिलाड़ा थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात चोरों ने चोरी करते समय घर की महिला को पता चलने पर उसकी गला रेत कर हत्या कर दी. इस दौरान घर में मौजूद 12 साल की बच्ची ने चोरों को देख लिया. वह मदद मांगने छत पर गई तो उसे नीचे लाकर उसके गले पर चाकू मारा. इतना ही नहीं, चोरों ने मृतका की एक साल की बच्ची पर भी चाकू से वार किया. हालांकि, ग्रामीणों को आरोपियों का पता चल गया.

लोगों से घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से रविवार सुबह तक दोनों चोरों को पकड़ लिया. इधर घटना में घायल दोनों बच्चियों को उपचार के लिए जोधपुर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेद्र सिंह यादव ने बताया कि बच्चियों की स्थिति ठीक है. इस मामले में दो आरोपियों को डिटेन कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. मृतका के पति को सूचित किया गया है.

पढ़ें : दिनदहाड़े अपहरण की वारदात का पर्दाफाश, दोस्त ही निकला षड्यंत्रकारी, खुद का भी करवाया अपहरण

ईमित्र संचालक साथी के साथ घर में घुसा : पुलिस ने बताया कि बिलाड़ा के लाम्बा गांव में निवासी महेंद्र विश्नोई की पत्नी अंजू अपनी सास के साथ रहती हैं. पति ट्रक चलाता है. शनिवार को परिवार में शादी थी, इसलिए उसकी सास वहां शामिल होने गई तो 12 साल की भतीजी खुशी को अंजू के पास छोड़ा, जिससे वह अकेली नहीं रहे. सास घर का ताला लगाकर गई थी. सास का वृद्धावस्था पेंशन शुरू होने वाला है. ऐसे में गांव के ई-मित्र संचालक अनिल विश्नोई से मिली थी. ईमित्र संचालक ने रात में सास को फोन कर पेंशन को लेकर कहा कि सुबह अपना आधार कार्ड लेकर आना. इस पर वृद्धा ने कह दिया कि वह घर पर नहीं है, सुबह बात करेगी. इससे अनिल को लगा कि घर में कोई नहीं है और चोरी की जा सकती है. इस पर उसने अपने साथी साहिल को साथ लिया और चोरी के लिए दोनों पहुंचे.

अंजू ने कहा- ताला क्यों तोडा, तो मारा चाकू : अनिल को यह अंदाजा था कि सभी घरवाले शादी में गए हैं. उसे यह पता नहीं था कि अंजू घर में होगी, क्योंकि घर के बाहर ताला लगा था. इस पर शनिवार रात करीब साढ़े 11 बजे अनिल और साहिल ने ताला तोड़ा तो अंजू जाग गई. उसने कहा कि अनिल ताला क्यों तोड़ा, तो वह घबरा गया. उसने चाकू से 27 साल की अंजू पर ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी.

इस दौरान पास सो रही उसकी 12 साल की भतीजी खुशी जाग गई. वह छत की ओर भागी और जाकर आवाज लगाई. अनिल उसे नीचे लेकर आया और उसके गले पर चाकू मारा. जाते हुए चोरों ने एक साल की काव्या को भी चाकू मारा. इस दौरान जब अनिल और साहिल घर से निकले कर भागे तो पड़ोस में रहने वाले कोमल और चैनाराम ने उन्हें देख लिया. बाद में पुलिस को जानकारी दी. रविवार सुबह में पुलिस ने अनिल और साहिल को दस्तयाब कर लिया.

Last Updated : Dec 24, 2023, 3:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.