बिलाड़ा (जोधपुर). बुधवार को जोधपुर जिले के पीपाड़ शहर वन क्षेत्र से एक नील गाय पागल हो कर रहवासी क्षेत्रब कुड़ में आने से ग्रामीणों में पूरे दिन हड़कंप मचा रहा.
जीएसएस अध्यक्ष मेकाराम सोऊ ने बताया कि बुधवार सुबह कुड़ गांव के नजदीक पाबूनगर के पास सुने पड़े रहवासी मकान में एक पागल नील गाय के घुसने से लोगों में हड़कंप मच गया. पागल गाय को रेस्क्यू करने के लिए वन विभाग के अधिकारीयों को सुचना देने के बाद भी वन विभाग के पास संसाधन नही होने और लॉकडाउन के चलते समय पर वन विभाग के अधिकारी नहीं पंहुचने तक ग्रामीणों की सांसे अटकी रही.
पढ़ें- जोधपुर: लॉकडाउन के दौरान गैस एजेंसी ने सरकारी आदेशों की उड़ाई धज्जियां
बता दें कि दिन भर ग्रामीण प्रशासन की राह ताकते रहे. शाम को पंहुचे वन विभाग के वनरक्षक रामुराम गोदारा, भंवरलाल चौधरी, पनेसिंह, रामपाल ने कर्मचारियों के साथ मिल कर ग्रामीणों ने अपने स्तर पर पागल नील गाय को काबू कर रेस्क्यू करवाया.