ETV Bharat / state

RAS भर्ती इंटरव्यू रिश्वत मामला, कोर्ट ने तीनों आरोपियों को भेजा जेल - जोधपुर हिंदी न्यूज

आरएएस भर्ती इंटरव्यू के लिए रिश्वत के मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया.

RAS recruitment interview, Jodhpur news
आरएएस भर्ती इंटरव्यू रिश्वत मामले में आरोपी को जेल
author img

By

Published : Jul 31, 2021, 9:22 PM IST

जोधपुर. RAS भर्ती 2018 में इंटरव्यू में बेहतर अंक दिलाने के नाम पर 20 लाख की रिश्वत की राशि लेने के आरोप में गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों को शनिवार को भ्रष्टाचार निरोधक अदालत में पेश किया गया, जहां से तीनों को न्यायिक हिरासत में कारागृह भेज दिया गया है.

इस प्रकरण में गिरफ्तार किए गए बाड़मेर के जोगाराम, ठाकराराम जोधपुर के किसनाराम से एसीबी को मिली महत्वपूर्ण जानकारियों के आधार पर एसीबी अब आगे की कड़ियां जोड़ने में जुटी है. खास तौर से 9 अप्रैल इंटरव्यू के दिन हुई व्हाट्सएप चैट को लेकर पड़ताल की जा रही है. सूत्रों की माने तो 2 दिन की पूछताछ में कुछ नाम एसीबी को मिले हैं. जिनके तार RPSC से जुड़े होने की संभावना है. जिसको लेकर मुख्यालय के निर्देश पर आगे पड़ताल जारी रहेगी. संभवत इस प्रकरण में RAS परीक्षा में चयनित हुए अध्यक्ष हरीश सारण से भी ऐसे भी पूछताछ कर सकती है लेकिन फिलहाल एसीबी किसी चीज का खुलासा नहीं कर रही है.

यह भी पढ़ें. RAS परीक्षा में इंटरव्यू में अंक दिलाने वाला दलाल 20 लाख रुपए वापस करने जाते समय गिरफ्तार

गौरतलब है कि बाड़मेर जिला निवासी अभ्यर्थी हरीश सारण को इंटरव्यू में 70 अंक दिलवाने के लिए उसके रिश्तेदार जोगाराम और निजी शिक्षण संस्थान चलाने वाले ठाकराराम ने जोधपुर में निजी स्कूल में काम करने वाले किसनाराम के मार्फत 20 लाख रुपए किसी व्यक्ति तक पहुंचाए थे लेकिन इसके बावजूद हरीश को 70 अंक नहीं मिले. जिस पर उससे राशि वापस मांगी गई. बुधवार रात को किसानाराम से यह राशि लेकर जोगाराम और ठाकराराम वापस बाड़मेर जा रहे थे. उस समय एसीबी की टीम ने उन्हें दबोचा था. जिसके बाद किसनाराम को भी हिरासत में ले लिया गया.

एसीबी की टीम में 2 दिन तक लगातार किसनाराम से यह बात उगलवाने में लग रही कि आखिरकार कृष्णा राम के आगे ऐसे किस व्यक्ति से संपर्क है, जो आरपीएससी में आर ए एस इंटरव्यू में 70 अंक दिलवा रहा था. कृष्णा राम ने एसीबी को बहुत ज्यादा जानकारी नहीं दी है लेकिन ऐसी भी फोन कॉल डिटेल व्हाट्सएप चैट के आधार पर कड़ियां जोड़ने में जुटी है.

जोधपुर. RAS भर्ती 2018 में इंटरव्यू में बेहतर अंक दिलाने के नाम पर 20 लाख की रिश्वत की राशि लेने के आरोप में गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों को शनिवार को भ्रष्टाचार निरोधक अदालत में पेश किया गया, जहां से तीनों को न्यायिक हिरासत में कारागृह भेज दिया गया है.

इस प्रकरण में गिरफ्तार किए गए बाड़मेर के जोगाराम, ठाकराराम जोधपुर के किसनाराम से एसीबी को मिली महत्वपूर्ण जानकारियों के आधार पर एसीबी अब आगे की कड़ियां जोड़ने में जुटी है. खास तौर से 9 अप्रैल इंटरव्यू के दिन हुई व्हाट्सएप चैट को लेकर पड़ताल की जा रही है. सूत्रों की माने तो 2 दिन की पूछताछ में कुछ नाम एसीबी को मिले हैं. जिनके तार RPSC से जुड़े होने की संभावना है. जिसको लेकर मुख्यालय के निर्देश पर आगे पड़ताल जारी रहेगी. संभवत इस प्रकरण में RAS परीक्षा में चयनित हुए अध्यक्ष हरीश सारण से भी ऐसे भी पूछताछ कर सकती है लेकिन फिलहाल एसीबी किसी चीज का खुलासा नहीं कर रही है.

यह भी पढ़ें. RAS परीक्षा में इंटरव्यू में अंक दिलाने वाला दलाल 20 लाख रुपए वापस करने जाते समय गिरफ्तार

गौरतलब है कि बाड़मेर जिला निवासी अभ्यर्थी हरीश सारण को इंटरव्यू में 70 अंक दिलवाने के लिए उसके रिश्तेदार जोगाराम और निजी शिक्षण संस्थान चलाने वाले ठाकराराम ने जोधपुर में निजी स्कूल में काम करने वाले किसनाराम के मार्फत 20 लाख रुपए किसी व्यक्ति तक पहुंचाए थे लेकिन इसके बावजूद हरीश को 70 अंक नहीं मिले. जिस पर उससे राशि वापस मांगी गई. बुधवार रात को किसानाराम से यह राशि लेकर जोगाराम और ठाकराराम वापस बाड़मेर जा रहे थे. उस समय एसीबी की टीम ने उन्हें दबोचा था. जिसके बाद किसनाराम को भी हिरासत में ले लिया गया.

एसीबी की टीम में 2 दिन तक लगातार किसनाराम से यह बात उगलवाने में लग रही कि आखिरकार कृष्णा राम के आगे ऐसे किस व्यक्ति से संपर्क है, जो आरपीएससी में आर ए एस इंटरव्यू में 70 अंक दिलवा रहा था. कृष्णा राम ने एसीबी को बहुत ज्यादा जानकारी नहीं दी है लेकिन ऐसी भी फोन कॉल डिटेल व्हाट्सएप चैट के आधार पर कड़ियां जोड़ने में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.