भोपालगढ़ (जोधपुर). राजस्थान कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से सचिन पायलट को हटाकर शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं कार्यभार ग्रहण करने पर भोपालगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा उन्हें बधाई देकर एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई गई.
भोपालगढ ब्लॉक प्रवक्ता किशोर जाखड़ ने बताया कि भोपालगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से अध्यक्ष राजेश जाखड़ के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कस्बे के बस स्टैंड स्थित इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. साथ ही गोविंद सिंह डोटासरा के पीसीसी अध्यक्ष बनने पर खुशी जताई. इस दौरान भोपालगढ के इंदिरा गांधी सर्किल पर युवाओं ने अशोक गहलोत, बद्रीराम जाखड़ जिंदाबाद के नारे भी लगाए.
पढ़ेंः सचिन पायलट के पास अब कौनसे विकल्प बचे हैं, क्या हो पाएगी घर वापसी?
पूर्व विधायक ने पढ़े मुख्यमंत्री की तारीफ में कसीदे
चित्तौड़गढ़ में गोविंद सिंह डोटासरा को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने के बाद भोपालसागर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व विधायक शंकर लाल बैरवा ने गहलोत को कलयुग का कृष्ण बता दिया. पूर्व विधायक ने गहलोत की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े. उन्होंने कहा कि गहलोत छोटे बच्चे से लेकर बड़े बुजुर्गों के दिल में बसे हुए हैं.