ETV Bharat / state

Congress Protest: राहुल की संसद सदस्यता खत्म करने के विरोध में प्रदर्शन - राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म

जोधपुर में देहात युवक कांग्रेस ने राहुल गांधी (Protest against Rahul Gandhi disqualification ) की संसद सदस्यता खत्म करने के खिलाफ प्रदर्शन किया.

Congress protest against Rahul Gandhi disqualified as MP
Congress Protest: राहुल की संसद सदस्यता खत्म करने के विरोध प्रदर्शन में पहुंचे सिर्फ 20 कांग्रेस कार्यकर्ता
author img

By

Published : Mar 25, 2023, 6:11 PM IST

Updated : Mar 26, 2023, 12:01 AM IST

राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म करने के विरोध में विरोध प्रदर्शन

जोधपुर. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म करने पर कांग्रेस पूरे देश में प्रदर्शन करने की तैयारी कर रही है. जिससे पार्टी एकजुट नजर आए और पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ माहौल बन सके. लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह नगर में ही शनिवार को पीएम के खिलाफ प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पोल खुल गई. जिला युवक कांग्रेस (देहात) की ओर से शहर के नई सड़क चौराहे पर पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. जिसमें अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को पहुंचने का आह्वान किया गया था. लेकिन इस विरोध प्रदर्शन के निश्चित समय पर कोई नहीं पहुंचा. करीब आधे घंटे बाद इक्का-दुक्का कार्यकर्ता एकत्र होने लगे. बड़ी मुश्किल से 20 कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष सहित एकत्र हुए.

इन कार्यकर्ताओं ने मीडिया के सामने नरेंद्र मोदी के खिलाफ कुछ देर नारेबाजी कर अपना विरोध जताया. युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रामनिवास बुधनगर ने बताया कि जिस तरीके से केंद्र सरकार के इशारे पर राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म की गई है. यह दर्शाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तानाशाही रवैए पर उतर आए हैं. जबकि सजा देने वाले न्यायालय ने ही 30 दिन तक के लिए सजा निलंबित की थी. इसके विरोध में युवक कांग्रेस लगातार सड़कों पर रहेगी.

पढ़ें: गंगा देवी का मोदी सरकार पर निशाना, कहा- अंग्रेज लगान से मान जाते थे, ये तो फिर भी नहीं मानते

कार्यकर्ताओं में नहीं सामंजस्यः जोधपुर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के इस प्रदर्शन से साफ तौर से सामंजस्य की कमी सामने आई. इस प्रदर्शन की घोषणा युवक कांग्रेस देहात द्वारा की गई. लेकिन प्रदर्शन जोधपुर शहर में किया गया. इसके बावजूद शहर जिला कांग्रेस के दोनों संगठनों के कार्यकर्ता इसमें शामिल नहीं हुए. इतना ही नहीं शहर जिला युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता भी इस प्रदर्शन में शामिल नहीं हुए. ये आपस में तालमेल की कमी दर्शाता है.

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा कई जिलों के जिलाध्यक्ष बदलकर वहां की कार्यकारिणी घोषित कर दी गई. शहर में दो जिलाध्यक्ष बना दिए गए. लेकिन जोधपुर देहात जिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष पद पर बदलाव नहीं किया गया. यह जिम्मा फिलहाल बिलाड़ा विधायक हीराराम मेघवाल के पास है. जबकि कार्यकर्ता बदलाव का इंतजार कर रहे हैं, जिससे कार्यकारिणी का भी विस्तार हो सके.

पढ़ें: Rahul Gandhi Disqualified As MP: हमारी सरकार से बिरला को विधानसभा बुला माला पहनाने की गलती हुई: खाचरियावास

धौलपुर जिला मुख्यालय पर कांग्रेस पार्टी के नेता एवं संगठन पदाधिकारियों ने हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. बीजेपी सरकार को निरंकुश एवं दमनकारी बताते हुए कांग्रेसियों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेसियों ने राहुल गांधी के समर्थन में नगर परिषद से विशाल रैली का आयोजन किया. जैसे-जैसे रैली आगे बढ़ती गई, लोगों का काफिला जुड़ता गया. शहर के नगर परिषद मार्ग, अस्पताल मार्ग, हरदेव नगर, जगन तिराहा, सराय गजरा, लाल बाजार होते हुए रैली गांधी पार्क पहुंची.

इस दौरान कांग्रेसियों ने मोदी सरकार को भ्रष्ट और तानाशाह बताते हुए जमकर नारेबाजी कर हंगामा किया. कांग्रेसियों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता के भूखे हैं. अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हर कीमत पर सत्ता चाहिए. सत्ता हासिल करने के लिए वह ईडी, सीबीआई समेत तमाम सरकारी एजेंसियों का दुरूपयोग कर रहे हैं. सत्ता के खिलाफ जो भी आवाज उठाता है, उसकी आवाज बंद करने की कोशिश की जा रही है.

पढ़ें: Rahul Gandhi Disqualification - राजस्थान में गहलोत पायलट के मुद्दे गौण, केवल राहुल गांधी ही प्राथमिकता

कांग्रेसियों ने कहा कि सूरत की एक अदालत ने राहुल गांधी को मानहानि के मामले में 2 साल की सजा सुनाई है. लेकिन अपील करने के लिए 1 महीने का समय मुकर्रर किया था. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इशारे पर लोकसभा स्पीकर ने उनकी सदस्यता निरस्त कर बैन लगा दिया है. उन्होंने कहा कांग्रेसियों में भारी आक्रोश है. सड़क से लेकर संसद तक कांग्रेसी मोदी सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे. कांग्रेसी लोकतंत्र की हत्या कभी नहीं होने देंगे. तानाशाह और निरंकुश सरकार को सबक सिखा कर ही रहेंगे.

राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म करने के विरोध में विरोध प्रदर्शन

जोधपुर. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म करने पर कांग्रेस पूरे देश में प्रदर्शन करने की तैयारी कर रही है. जिससे पार्टी एकजुट नजर आए और पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ माहौल बन सके. लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह नगर में ही शनिवार को पीएम के खिलाफ प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पोल खुल गई. जिला युवक कांग्रेस (देहात) की ओर से शहर के नई सड़क चौराहे पर पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. जिसमें अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को पहुंचने का आह्वान किया गया था. लेकिन इस विरोध प्रदर्शन के निश्चित समय पर कोई नहीं पहुंचा. करीब आधे घंटे बाद इक्का-दुक्का कार्यकर्ता एकत्र होने लगे. बड़ी मुश्किल से 20 कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष सहित एकत्र हुए.

इन कार्यकर्ताओं ने मीडिया के सामने नरेंद्र मोदी के खिलाफ कुछ देर नारेबाजी कर अपना विरोध जताया. युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रामनिवास बुधनगर ने बताया कि जिस तरीके से केंद्र सरकार के इशारे पर राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म की गई है. यह दर्शाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तानाशाही रवैए पर उतर आए हैं. जबकि सजा देने वाले न्यायालय ने ही 30 दिन तक के लिए सजा निलंबित की थी. इसके विरोध में युवक कांग्रेस लगातार सड़कों पर रहेगी.

पढ़ें: गंगा देवी का मोदी सरकार पर निशाना, कहा- अंग्रेज लगान से मान जाते थे, ये तो फिर भी नहीं मानते

कार्यकर्ताओं में नहीं सामंजस्यः जोधपुर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के इस प्रदर्शन से साफ तौर से सामंजस्य की कमी सामने आई. इस प्रदर्शन की घोषणा युवक कांग्रेस देहात द्वारा की गई. लेकिन प्रदर्शन जोधपुर शहर में किया गया. इसके बावजूद शहर जिला कांग्रेस के दोनों संगठनों के कार्यकर्ता इसमें शामिल नहीं हुए. इतना ही नहीं शहर जिला युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता भी इस प्रदर्शन में शामिल नहीं हुए. ये आपस में तालमेल की कमी दर्शाता है.

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा कई जिलों के जिलाध्यक्ष बदलकर वहां की कार्यकारिणी घोषित कर दी गई. शहर में दो जिलाध्यक्ष बना दिए गए. लेकिन जोधपुर देहात जिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष पद पर बदलाव नहीं किया गया. यह जिम्मा फिलहाल बिलाड़ा विधायक हीराराम मेघवाल के पास है. जबकि कार्यकर्ता बदलाव का इंतजार कर रहे हैं, जिससे कार्यकारिणी का भी विस्तार हो सके.

पढ़ें: Rahul Gandhi Disqualified As MP: हमारी सरकार से बिरला को विधानसभा बुला माला पहनाने की गलती हुई: खाचरियावास

धौलपुर जिला मुख्यालय पर कांग्रेस पार्टी के नेता एवं संगठन पदाधिकारियों ने हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. बीजेपी सरकार को निरंकुश एवं दमनकारी बताते हुए कांग्रेसियों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेसियों ने राहुल गांधी के समर्थन में नगर परिषद से विशाल रैली का आयोजन किया. जैसे-जैसे रैली आगे बढ़ती गई, लोगों का काफिला जुड़ता गया. शहर के नगर परिषद मार्ग, अस्पताल मार्ग, हरदेव नगर, जगन तिराहा, सराय गजरा, लाल बाजार होते हुए रैली गांधी पार्क पहुंची.

इस दौरान कांग्रेसियों ने मोदी सरकार को भ्रष्ट और तानाशाह बताते हुए जमकर नारेबाजी कर हंगामा किया. कांग्रेसियों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता के भूखे हैं. अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हर कीमत पर सत्ता चाहिए. सत्ता हासिल करने के लिए वह ईडी, सीबीआई समेत तमाम सरकारी एजेंसियों का दुरूपयोग कर रहे हैं. सत्ता के खिलाफ जो भी आवाज उठाता है, उसकी आवाज बंद करने की कोशिश की जा रही है.

पढ़ें: Rahul Gandhi Disqualification - राजस्थान में गहलोत पायलट के मुद्दे गौण, केवल राहुल गांधी ही प्राथमिकता

कांग्रेसियों ने कहा कि सूरत की एक अदालत ने राहुल गांधी को मानहानि के मामले में 2 साल की सजा सुनाई है. लेकिन अपील करने के लिए 1 महीने का समय मुकर्रर किया था. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इशारे पर लोकसभा स्पीकर ने उनकी सदस्यता निरस्त कर बैन लगा दिया है. उन्होंने कहा कांग्रेसियों में भारी आक्रोश है. सड़क से लेकर संसद तक कांग्रेसी मोदी सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे. कांग्रेसी लोकतंत्र की हत्या कभी नहीं होने देंगे. तानाशाह और निरंकुश सरकार को सबक सिखा कर ही रहेंगे.

Last Updated : Mar 26, 2023, 12:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.