जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार को तीन दिवसीय दौरे पर जोधपुर पहुंच रहे हैं. रविवार दोपहर बाद वह जोधपुर पहुंचेंगे और मथुरादास माथुर अस्पताल में स्थापित की गई नई कैथ लैब का लोकार्पण करेंगे. करीब 5 करोड़ रुपए की लागत से स्थापित की गई मशीन और उसके साथ कार्डियोलॉजी विभाग की नई सुविधाओं का शुभारंभ करेंगे.
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसएस राठौड़ ने बताया कि एमडीएम अस्पताल में संभाग की एकमात्र सरकारी कैथ लैब है. जिस पर पूरे पश्चिमी राजस्थान के हृदय रोगियों का दबाव रहता है. पुरानी मशीन के बार-बार बंद हो जाने पर नई मशीन लगाने का निर्णय लिया गया था. जिसके तहत यह मशीन स्थापित की गई है.
वहीं, इस मशीन के लगने से आने वाले दिनों में अस्पताल में आपातकालीन समय में भी एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी की सेवाएं मिल सकेंगी. यह मशीन जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा बीते वर्ष की गई घोषणा के बजट से लगाई गई है. जिसकी मंजूरी तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने दी थी.
बता दे कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को भी जोधपुर में ही रहेंगे. शहर में वह पार्टी के नेताओं से मिलेंगे और उसी दौरान जनसुनवाई करेंगे. इसके साथ ही कई विविध कार्यक्रमों में हिस्सा भी लेंगे. माना जा रहा है निकाय चुनाव से पहले गहलोत अपने इस दौरे में शहर के नगर निगम के चुनाव को लेकर भी राय मशवरा करेंगे. ऐसे में मंगलवार को भी वह नियमित रूप से लोगों से मिलेंगे और कई कार्यक्रम में भाग लेने के बाद शाम को रावण का चबूतरा मैदान में दशहरा कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.