जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को जोधपुर पहुंचे. यहां एयरपोर्ट पर उन्होंने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि वे संजीवनी मामले में घबरा गए हैं, इसलिए हाईकोर्ट जाकर जांच सीबीआई को देने के लिए कह रहें हैं. गहलोत ने कहा कि एसओजी की जांच लगभग पूरी हो गई है, कभी भी किसी के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है, इसलिए वो डर गए हैं.
सीएम गहलोत ने कहा कि इस मामले में उनके परिवार पर आरोप लगे हैं, उन पर मैंने आरोप लगाए हैं. इसके बाद अब मेरे ऊपर केस किया गया है. गहलोत ने कहा कि दो लाख लोगों का पैसा लगा है, उनको पैसा मिले इसके लिए मुझे पेशी के लिए जाना पड़े तो कोई बात नहीं. इससे पीएम पर दबाव बनेगा, दबाव बनेगा तो पैसे आने में आसानी होगी. उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ कुछ भी करें, लेकिन पैसा देने के लिए सामने आएं.
उन्होंने गजेंद्र सिंह शेखावत को निशाने पर लेते हुए कहा कि वो अब हाईकोर्ट गए हैं, केस सीबीआई को देने की मांग कर रहे हैं. इनको पता है कि एसओजी की जांच लगभग पूरी हो गई है, कभी भी किसी के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है, इसलिए वो घबरा गए हैं. उन्हें डर है कि उनकी पोल खुल गई है, ऐसी हरकते हैं जोधपुर सांसद की.
इथोपिया में लगाया पैसा कहां से आया : सीएम गहलोत ने आरोप लगाते हुए कहा कि जो पैसा इथोपिया में लगाया था, वह कहां से आया? इनको सामने आकर बताना चाहिए. संजीवनी पीड़ित मुझसे 3 बार मिल चुके हैं. उनको बुलाकर बात करनी चाहिए. गहलोत ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें बताना चाहिए कि संजीवनी संचालक मेरा दोस्त था अब नहीं है. बेईमानी की है, इसलिए जेल में है. उन्हें बताना चाहिए कि मैने पैसा नहीं लिया. गहलोत ने कहा कि लेकिन वो ऐसा नहीं कर रहे हैं. एसओजी की जांच में इनके नाम हैं, इनके लेनदेन भी हैं, इसलिए सामने आकर नहीं बोल रहे हैं.
वाइस सैंपल नहीं दे रहे है, उल्टा केस कर दिया : सीएम गहलोत ने कहा कि इस सांसद की हरकते कैसी हैं. आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार गिराने के वक्त जो वॉइस रिकॉर्ड हुई, वो इनकी थी, अब वॉयस सैंपल देने से कतरा रहे हैं. उल्टा मेरे ओएसडी लोकेश शर्मा के खिलाफ केस किया है, वो केस अभी हाईकोर्ट में चल रहा है.