जोधपुर. शिक्षक भर्ती परीक्षा में अनुचित साधनों के प्रयोग के चलते दर्जनों अभ्यर्थी हमेशा के लिए प्रतिबंधित हो चुके हैं. इसके बाद भी प्रतियोगी परीक्षाओं में अनुचित साधनों का प्रयोग करने से अभ्यर्थी नहीं चूक रहे हैं. इस तरह का ताजा मामला मंगलवार का है. शहर में सीआईएसएफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान एक अभ्यर्थी तमाम तरह की चैकिंग को धत्ता बताकर परीक्षा कक्ष में मोबाइल लेकर पहुंच गया. इतना ही नहीं परीक्षा के दौरान उसने प्रश्नपत्र की फोटो खींच कर अपने परिजन को व्हाट्सएप किया और उनसे जवाब भी मंगवा लिए.
उसी दौरान वहां मौजूद एक कर्मचारी की उस पर नजर पड़ गई. जिसके बाद इसका भांडाफोड़ हो गया. परीक्षा केंद्र संचालक की ओर से बनाड थाना पुलिस को सूचित कर मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस ने आरोपी अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर लिया जबकि जिस व्यक्ति से सवाल के जवाब मंगवाए थे फिलहाल पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
पढ़ें Army Recruitment Exam : परीक्षा में युवक के पास मिला मोबाइल, हरियाणा से बताया जा रहा था पर्चा
पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के लक्ष्मण नगर स्थिति इयोन डिजिटल जोन सेंटर के संचालक चंद्रभान पुलिस को सूचित किया था कि सेंटर पर मंगलवार को सीआईएसएफ कांस्टेल भर्ती परीक्षा की पहली पारी की परीक्षा में जालौर जिले के रिणंवों की ढाणी निवासी नैनाराम छिपाकर अपना मोबाइल परीक्षा कक्ष तक ले गया. जहां पर परीक्षा शुरू होने के बाद उसने तीन प्रश्न की फोटो उसने रमेश नाम के व्यक्ति को व्हाट्सअप किया और उससे जवाब मांगे. उत्तर मिलने के बाद जब मोबाइल देख रहा था उस समय कक्ष में मौजूद परीक्षक रामप्रकाश ने पकड़ लिया और इसकी सूचना अपने आलाधिकारी को दी. जिसके बाद सेंटर पर मौजूद सीआईएसएफ के आब्जर्वर ने नैनाराम की तलाश की. तलाशी के दौरान अभ्यर्थी के पास से मोबाइल बरामद किया. बाद में बनाड पुलिस को बुलाकर आरोपी को सुपुर्द कर मामले की लिखित रिपोर्ट दी. पुलिस ने परीक्षा अधिनियम के तहत अनुचित साधन का उपयोग करने की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.