जोधपुर. भैया दूज के अवसर पर बुधवार को कायस्थ समाज ने अपने कुलदेवता और आराध्य भगवान चित्रगुप्त की जयंती मनाई. इस मौके पर शोभायात्रा निकाली (Procession on Chitragupta Jayanti) गई. चौपासनी कायस्थ समाज विकास संस्थान के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में कलम दवात का पूजन किया गया. समाज के घरों वितरण किया गया.
संस्थान के अध्यक्ष देवेंद्र माथुर ने बताया कि कोरोना के बाद इस बार कलम दवात पूजन के साथ शोभायात्रा की की फिर से शुरुआत की गई. भैया दूज के दिन कायस्थ समाज अपने कुल देवता की आराधना समाज के मंदिर में करता है. बुधवार को 1000 कलम दवात का पूजन कर वितणन किया गया है. शोभायात्रा के बाद महाप्रसादी का आयोजन किया गया. जिसमें समाज के सभी वर्गों ने भाग लिया. शोभायात्रा में विभिन्न झांकियां भीं शामिल हुईं. कार्यक्रम में समाज के लोगों का अभिनंदन किया गया. मान्यता है कि भगवान चित्रगुप्त को कलम का धनी माना जाता है, जो व्यक्ति के कर्म का लेखा-जोखा रखते हैं.
पढ़ें: जोधपुर में भैया दूज के मौके पर कायस्थ समाज ने निकाली भगवान चित्रगुप्त की शोभायात्रा