ETV Bharat / state

भगवान चित्रगुप्त जयंती पर ​कलम दवात का किया पूजन, निकाली शोभायात्रा - कलम दवात का पूजन

जोधपुर में बुधवार को कायस्थ समाज ने भगवान चित्रगुप्त की जयंती (Chitragupta Jayanti celebrated in Jodhpur) मनाई. इस दौरान कलम दवात का पूजन किया गया और लोगों को वितरण किया गया. इस साल समाज ने शोभायात्रा भी निकाली, जो कोरोना काल में बंद कर दी गई थी.

Chitragupta Jayanti celebrated in Jodhpur
भगवान चित्रगुप्त जयंती पर ​कलम दवात का किया पूजन
author img

By

Published : Oct 26, 2022, 4:09 PM IST

जोधपुर. भैया दूज के अवसर पर बुधवार को कायस्थ समाज ने अपने कुलदेवता और आराध्य भगवान चित्रगुप्त की जयंती मनाई. इस मौके पर शोभायात्रा निकाली (Procession on Chitragupta Jayanti) गई. चौपासनी कायस्थ समाज विकास संस्थान के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में कलम दवात का पूजन किया गया. समाज के घरों वितरण किया गया.

संस्थान के अध्यक्ष देवेंद्र माथुर ने बताया कि कोरोना के बाद इस बार कलम दवात पूजन के साथ शोभायात्रा की की फिर से शुरुआत की गई. भैया दूज के दिन कायस्थ समाज अपने कुल देवता की आराधना समाज के मंदिर में करता है. बुधवार को 1000 कलम दवात का पूजन कर वितणन किया गया है. शोभायात्रा के बाद महाप्रसादी का आयोजन किया गया. जिसमें समाज के सभी वर्गों ने भाग लिया. शोभायात्रा में विभिन्न झांकियां भीं शामिल हुईं. कार्यक्रम में समाज के लोगों का अभिनंदन किया गया. मान्यता है कि भगवान चित्रगुप्त को कलम का धनी माना जाता है, जो व्यक्ति के कर्म का लेखा-जोखा रखते हैं.

जोधपुर. भैया दूज के अवसर पर बुधवार को कायस्थ समाज ने अपने कुलदेवता और आराध्य भगवान चित्रगुप्त की जयंती मनाई. इस मौके पर शोभायात्रा निकाली (Procession on Chitragupta Jayanti) गई. चौपासनी कायस्थ समाज विकास संस्थान के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में कलम दवात का पूजन किया गया. समाज के घरों वितरण किया गया.

संस्थान के अध्यक्ष देवेंद्र माथुर ने बताया कि कोरोना के बाद इस बार कलम दवात पूजन के साथ शोभायात्रा की की फिर से शुरुआत की गई. भैया दूज के दिन कायस्थ समाज अपने कुल देवता की आराधना समाज के मंदिर में करता है. बुधवार को 1000 कलम दवात का पूजन कर वितणन किया गया है. शोभायात्रा के बाद महाप्रसादी का आयोजन किया गया. जिसमें समाज के सभी वर्गों ने भाग लिया. शोभायात्रा में विभिन्न झांकियां भीं शामिल हुईं. कार्यक्रम में समाज के लोगों का अभिनंदन किया गया. मान्यता है कि भगवान चित्रगुप्त को कलम का धनी माना जाता है, जो व्यक्ति के कर्म का लेखा-जोखा रखते हैं.

पढ़ें: जोधपुर में भैया दूज के मौके पर कायस्थ समाज ने निकाली भगवान चित्रगुप्त की शोभायात्रा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.