जोधपुर. जिले के निकटवर्ती बावड़ी तहसील के जोइन्त्रा गांव में सोमवार सुबह एक बच्चा 300 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया. बच्चा कुछ दिन पहले ही घर से अपने ननिहाल आया था. बताया जा रहा है कि बच्चे की मौत हो गई है.
बताया जा रहा है कि पांच वर्षीय रोहित ननिहाल में नाना के खेत में खेल रहा था और खेलते खेलते अचानक खुले बोरवेल में गिर गया. रोहित के गिरने का पता जैसे ही परिवार को चला तो परिवार पर जैसे आफत का पहाड़ टूट पड़ा. आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पुलिस, तहसीलदार और एसडीआरएफ की टीमों को बुला लिया गया है.
पढ़ेंः श्रीगंगानगरः सरसों और चने की समर्थन मूल्य पर खरीद 25 की बजाय 40 क्विंटल होगी
वहीं, प्राथमिकता के तौर पर सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस की मदद से बच्चे तक सबसे पहले ऑक्सीजन पहुंचाना शुरू किया गया.