लूणी (जोधपुर). जिले के लूणी पंचायत समिति कार्यालय में गुरुवार को महिला एवं बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने एक बैठक ली. इस बैठक में बीते दिनों मासूम के साथ हुई दुष्कर्म की घटना के संबंध में अधिकारियों के साथ चर्चा की गई. इस बैठक के दौरान चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग, महिला बाल आयोग एवं पंचायती राज विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.
संगीता बेनीवाल ने लूणी इलाके में हुई इस घटना को गंभीर अपराध बताया. उन्होंने कहा कि वह पीड़ित परिवार से मिलकर आई है और परिवार को हर संभव सहायता की जाएगी. साथ ही दोषियों को जल्द ही कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी. ऐसी घटना बिल्कुल ही निंदनीय है.
बेनीवाल ने कहा कि बुधवार को पाक हिंदू विस्थापित गंगाणा गांव में मुख्यमंत्री जी के साथ बैठक हुई थी. इस बैठक में अशिक्षा और गरीबी के बारे में बातचीत की गई. साथ ही झोपड़पट्टी में रहने वाले लोगों को शिक्षित किया जाएगा और विशेष अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा. ताकि ऐसी घटना भविष्य में दोबारा ना दोहराई जाए.
संगीता बेनीवाल ने कहा कि पीड़िता के पोस्टमार्टम में लापरवाही बरती गई है. इसको लेकर विभाग को नोटिस दिया गया और कारणों का पता किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बाड़मेर जिले में हुए घटनाक्रम के बारे में बाड़मेर एसपी एवं कलेक्टर को टेलीफोन और पत्र लिखकर जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग रखी गई है.
पढ़ें- बारां में 5 साल की मासूम के साथ दरिंदगी, हालत नाजुक
दरअसल, बुधवार को पूरे दिन घटनाक्रम को लेकर मीटिंग चलती रही और मामला बाड़मेर जिले का है, लेकिन लड़की का परिवार लूणी क्षेत्र में रहता है. विभाग के अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया कि घटनाक्रम पर पूरी नजर बना कर आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षा की कमी को देखते हुए लोगों को जागरूक अभियान चलाकर देखकर बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का काम किया जाएगा.
वहीं, पाक हिंदू विस्थापित में कागजात पूरे नहीं होने के कारण बच्चों को स्कूल में प्रवेश नहीं हो बतया. इस पर उनका कहना था कि इसके बारे में तुरंत गाइडलाइन जारी करके सभी को शिक्षा उपलब्ध करवाई जाएगी. ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित ना रह सके. साथ ही अगस्त क्रांति अभियान चलाकर लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा. साथ ही बाल विवाह रोकने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.