जोधपुर. जोधपुर पुलिस ने निकटवर्ती ग्राम चौखा के सरपंच चुन्नीलाल की हत्या की साजिश को फेल कर दिया है. बुधवार अल सुबह मंडोर थाना क्षेत्र की नागादड़ी की पहाड़ियों पर घेराबंदी कर पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की सतर्कता के चलते क्राइम की बड़ी घटना टल गई. आज अगर बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं होती तो वे सरपंच की हत्या कर देते. इसके लिए पुलिस ने मंगलवार शाम से बुधवार अलसुबह तक ऑपरेशन सनराइज चलाया. पुलिस ने मामले में कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
इस साजिश का सूत्रधार इनामी बदमाश उम्मेद सिंह फौजी है. जो जयपुर में हाल ही हुए जी क्लब फायरिंग मामले का वांछित है. उम्मेद सिंह के तार रितिक बॉक्सर, रोहित गोदारा, अनमोल विश्नोई और लॉरेंस विश्नोई से जुडे़ हैं. प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि घटना को अंजाम देने के बाद वह रितिक बॉक्सर की गैंग में जान वाले था. इसके लिए उसकी लॉरेंस विश्नोई के भाई अनमोल से लगातार बात हो रही थी.
पढ़ें. Banti Anjana murder case update: दो मुख्य आरोपी गिरफ्तार, गांव के ही युवक ने दी थी हत्या की सुपारी
पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ ने बताया कि जिला पूर्व की साइबर सैल के हेड कांस्टेल प्रवीण गहलोत को मंगलवार को सूचना मिली थी कि कुछ लोग नागादड़ी की पहाड़ियों में कई दिनों से डेरा डाले हुए हैं. इसके बाद पुलिस ने कुछ मुखबिरों को सक्रिय कर वहां भेजा तो पता चला कि बदमाशों के पास हथियार भी हैं.
शाम से अलसुबह तक चला आपरेशन
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि बदमाशों की पुष्टि होने के बाद डीसीपी के निर्देशन में एडीसीपी नाजिम अली की अगुवाई में छह टीमें बनाई गईं. इसमें एसीपी राजेंद्र दिवाकर, एसीपी देरावर सिंह और चार थानों के एसएचओ को शामिल किया गया. साथ ही पुलिस के शार्प शूटर, कमांडो शामिल कर मंगलवार शाम को पहाड़ी के चारों और घेरा डालना शुरू किया. बदमाशों के भागने की स्थिति में आठ मोटरसाइकिल पर भी पुलिस की टीम तैयार रखी गई. दिन ढलने के साथ-साथ पुलिस का घेरा आगे बढ़ने लगा. बुधवार सुबह सूर्योदय से ठीक पहले करीब चार बजे पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस की हलचल सुन बदमाश जागे और भागने लगे, लेकिन पकडे़ गए. मौके से दो लोडेड पिस्टल और 70 कारतूस और दो मैग्जिन मिली.
पढ़ें. Convict arrested after 21 years: बहुचर्चित प्रबल प्रताप सिंह हत्याकांड का आरोपी 21 साल बाद गिरफ्तार
रेकी करने वाले ने किया फोन
डीसीपी अमृता दुहन ने बताया कि मौके से उम्मेद सिंह व रावलसिंह को पकड़ा गया था. उन दोनों से पूछताछ शुरू की गई. इस दौरान उनके फोन चालू थे. उनका रिकार्ड खंगाला गया तो उसमें रितिक बॉक्सर, अनमोल विश्नोई से संपर्क होने का पता चला. इस दौरान रावलसिंह के फोन पर ईश्वर सिंह का फोन आया जिसे पुलिस ने रावल से अडेंट करवाया. इस पर ईश्वर सिंह ने बताया कि सरपंच चुन्नीलाल घर से निकल गया है. इसके बाद पुलिस ने दोनों से कड़ाई से पूछताछ की तो उम्मेद सिंह ने बताया कि वह सरंपच की हत्या करना चाहता है. इसलिए उसने ईश्वरसिंह व ईश्वर सोलंकी को चौखा में रेकी के लिए छोड़ रखा है. इसके बाद पुलिस ने एक टीम चौखा भेजी और दोनों को दस्तयाब किया.
पढ़ें पत्नी का हत्यारा पति गिरफ्तार, बाइक की किस्त के पैसे पीहर से न लाने पर की थी हत्या
दो शार्प शूटर को किया हायर
उम्मेद सिंह राजीव गांधी थाने में पॉक्सों के मामले में वांछित है. उम्मेद सिंह का कहना है कि सरपंच ने ही उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. इसके अलावा उसका आपसी लेन देन का विवाद चल रहा है. इसलिए सरपंच को मारकर वह सभी को डराना चाहता था. सरपंच की हत्या के बाद वह उसके भाई को धमकी देकर दो करोड़ वसूलने की फिराक में था. एडीसीपी नाजिम अली ने बताया कि हत्या के लिए जोधपुर के दो शूटर अमित पारिक और आयुष पंडित को हायर किया है. इस पर पुलिस की टीमें उनके इलाके में गई और दोनों को दस्तयाब कर लिया. उनके पास से तीन लोडेड पिस्टल, 5 मैग्जिन, 35 जिंदा कारतूस बरामद हुए. इसके अलावा एक अन्य बदमाश से एक पिस्टल, 3 मैग्जिन व 68 जिंदा कारतूस बरामद हुए. कुल छह पिस्टल, 13 मैग्जिन, 127 जिंदा कारतूस बरामद हुए.
पढ़ें. RAJPASA: 7 साल बाद अलवर में हिस्ट्रीशीटर पर लगा राजपासा, दर्ज हैं 24 केस
मौके पर की प्रेक्टिस
डीसीपी ने बताया कि पहाड़ी पर कारतूस के सात खोखे मिले जिससे पता चला कि पिछले कई दिनों से आरोपी वीरान पहाड़ियों में शूटिंग की प्रेक्टिस कर रहे थे. उम्मेद सिंह ने पुलिस को बताया कि यह हथियार वह मध्यप्रदेश से लेकर आया था. पुलिस के अनुसार सभी पिस्टल देशी हैं लेकिन काफी बेहतर तकनीक से बनाई गई है. सामान्यत: जहां एक पिस्टल मध्यप्रदेश की 15 हजार मिल जाती है. यह हथियार लाख रुपए से कम के नहीं हैं. पूछताछ में सामने आया कि उम्मेद सिंह ने 26 लाख रुपये में अपना खेत बेचकर यह सारा इंतजाम किया.
सभी आरोपी जोधपुर के
पुलिस ने इस मामले में चाबा शेरगढ़ निवासी उमेदसिंह पुत्र हेमसिंह, उसका भांजा सुवालिया निवासी रावलसिंह, प्रतापनगर थाना के सूथला निवासी ईश्वर सोलंकी, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी अमित, गुमानपुरा निवासी ईश्वरसिंह व माता का थान क्षेत्र निवासी आयुष पंडित को गिरफ्तार किया है. पुलिस को पहाड़ी पर पावर बाइक मिली जो करीब डेढ़ लाख रुपए की है. आरोपी इसी बाइक से हत्या कर फरार होने वाले थे.
हेड कांस्टेबल से एएसआई पद पर पदोन्नति
चौखा सरपंच की हत्या की प्लानिंग का भंडाफोड़ करने की शुरुआती सूचना हेड कांस्टेबल प्रवीण गहलोत को मिली थी जिसके आधार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस पर जोधपुर पुलिस कमिश्नर कोर्ट ने पुलिस महानिदेशक को प्रवीण गहलोत को असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नति की सिफारिश भेजी. इस पर महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा ने हेड कांस्टेबल प्रवीण गहलोत को आउट ऑफ टर्न पदोन्नति दिए जाने के निर्देश दिए हैं.
कुल पांच हत्या की साजिश, जमीन विवाद बताया
लेनदेन और अपने विरुद्ध दर्ज कराए गए मुकदमे का बदला लेने के लिए चार हजार का इनामी आरोपी उम्मेद सिंह वर्तमान चोखा सरपंच चुन्नीलाल के साथ चंद्रवीर सिंह, शंकर सिंह व हुकम सिंह निवासी खिरजा एवं भैरु सिंह निवासी देहरिया की हत्या करना चाहता था. इसके लिए अभियुक्त ईश्वर सिंह और ईश्वर सोलंकी से सरपंच चुन्नीलाल टांक की गतिविधियों की रेकी करवा रहा था.