जोधपुर. राजस्थान में समान पात्रता परीक्षा (Rajasthan Common Eligibility Test) 11 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी दे रहे हैं. आज दूसरा और अंतिम दिन है. पहले दिन जोधपुर से परीक्षा में बैठा एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया. मंडोर थाना पुलिस ने FIR दर्ज कर उसे रात को गिरफ्तार किया. पुलिस के हत्थे चढ़े संदिग्ध से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने 50 हजार रुपए लेकर परीक्षा देने की बात कुबूल की.
पुलिस ने बताया कैसे पकड़ में आया?- थानाधिकारी मनीष देव ने बताया कि समान पात्रता परीक्षा के दौरान शनिवार को द्वितीय पारी की परीक्षा में फूलबाग स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में एक परीक्षार्थी संदिग्ध लगने पर पड़ताल की गई तो तब पता चला कि वह फर्जी है (Fraud Candidate caught in Jodhpur). वह किसी मांगीलाल पुत्र भावाराम के स्थान पर परीक्षा दे रहा था. उसकी पहचान जालोर के करड़ा थानांतर्गत सेवाड़ा निवासी सुखराम (पुत्र माधाराम विश्नोई) के रूप में हुई. इसको लेकर परीक्षा केंद्राधीक्षक आशा सोलंकी ने प्रकरण दर्ज करवाया.
ये भी पढ़ें- समान पात्रता परीक्षा: घने कोहरे की बीच 'इम्तेहान', पहले चरण में 69.98 तो दूसरे चरण में 74.25 फीसदी उपस्थिति
खुद कर रहा रीट की तैयारी- गिरफ्तार हुए आरोपी सुखराम ने पुलिस को बताया कि शिक्षक पात्रता परीक्षा रीट की तैयारी कर रहा है लेकिन उसके आगे की तैयारी के लिए पैसे नहीं थे. रुपयों के लालच में आकर फर्जी परीक्षार्थी बना और परीक्षा देने आ गया इसके लिए उसे पचास हजार मिलने थे. सब प्लान के मुताबिक चल रहा था लेकिन परीक्षा पूरी होने से पहले ही पकड़ में आ गया. पुलिस उससे पूछताछ कर मूल परीक्षार्थी मांगीलाल को तलाश रही है.
पुलिस ये भी जानना चाह रही है कि क्या वो पहली बार चीट के इस खेल में शामिल हुआ है या इससे पहले भी हो फर्जी परीक्षार्थी बन परीक्षा देता रहा है. उससे कई अन्य जानकारियां मिलने की संभावना है. कार्रवाई में पुलिस की टीम में थानाधिकारी सहित एसआई महावीर सिंह, महिला कांस्टेबल बुद्धि, पेमाराम एवं कांस्टेबल विनोद कुमार साथ थे.