भोपालगढ़ (जोधपुर). कस्बे के पंचायत समिति परिसर स्थित राजीव गांधी अटल सेवा केंद्र में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इंद्रजीत यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भोपालगढ़ पंचायत समिति के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें- सीआईएससीई ने जारी किया 10वीं और 12वीं का रिजल्ट
इस दौरान यादव ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में श्रमिकों को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध करवाना, श्रमिकों को समय पर भुगतान उपलब्ध करवाना, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रगति रिपोर्ट तैयार करना, गर्मी के मौसम में जनता जल योजना के तहत गांवों में पानी की व्यवस्था उपलब्ध करवाना और स्व विवेक योजना सहित विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट चर्चा की. साथ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें- कर्नल राठौड़ की मुख्यमंत्रियों से अपील, कहा- 'टीम इंडिया' में शामिल होकर भारत को 'आत्मनिर्भर बनाएं'
इस दौरान सहायक विकास अधिकारी रामनिवास रलिया ने बताया कि जिला परिषद सीईओ इंद्रजीत यादव ने भोपालगढ़ पंचायत समिति सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संवाद कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. इस दौरान विकास अधिकारी प्रदीप धनदे, सहायक अभियंता गिरिराज किशोर नागला, कनिष्क अभियंता सपना सोलंकी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.