ETV Bharat / state

Celebrity Cricket League : क्रिकेट पिच पर भिड़ेंगे फिल्मी सितारे, जोधपुर में 11 मार्च से शुरू होगा मैच - ETV Bharat Rajasthan News

जोधपुर के बरकतुल्लाह स्टेडियम में 11 और 12 मार्च को सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के (Celebrity Cricket League Match) मैच खेले जाएंगे. बुधवार को इसके पोस्टर का लोकार्पण किया गया.

Celebrity Cricket League match In Jodhpur
जोधपुर में सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग
author img

By

Published : Mar 8, 2023, 6:11 PM IST

जोधपुर में सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग

जोधपुर. शहर के बरकतुल्लाह स्टेडियम में सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के चार मैच आयोजित होंगे. इसके लिए कई फिल्मी सितारे जोधपुर आएंगे. पहले दो मैच का आयोजन 11 मार्च और बाकि के दो मैच 12 मार्च को खेले जाएंगे. बुधवार को सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के पोस्टर का लोकर्पण किया गया. मुंबई हीरोज के एमडी विकास प्रकाश कपूर और एच एंड के इनोवेशंस के एमडी रणजीत वर्मा ने प्रेसवार्ता में बताया कि यह मैच 20 ओवर के फटाफट टेस्ट फॉर्मेट में होंगे. इसके तहत दस-दस ओवर की इनिंग होगी. दो इनिंग से विजेता तय होगा.

उन्होंने बताया कि पहला मैच 11 मार्च को दोपहर ढाई बजे केरल स्ट्राइकर्स बनाम भोजपुरी दबंग और दूसरा मैच शाम सात बजे पंजाब द शेर बनाम कर्नाटका बुलडोजर के बीच खेला जाएगा. उन्होंने बताया कि दूसरे दिन 12 मार्च को चेन्नई राइनोज बनाम तेलुगु वॉरियर्स के बीच दोपहर ढाई बजे से साढे छह बजे तक खेला जाएगा. शाम को बंगाल टाइगर्स और मुंबई हीरोज के बीच शाम सात बजे से 11 बजे तक खेला जाएगा.

पढ़ें. Ranji Trophy 2022-23: 32 साल बाद जोधपुर में आज से रणजी मैच, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के बीच मुकाबला

दोनों मैच के लिए एक ही टिकट : चार मैच देखने के लिए दर्शकों को अलग-अलग टिकट नहीं लेने होंगे. एक टिकट पर दो मैच देखे जा सकेंगे. मुंबई हीरोज के लिए अगले तीन साल तक बरकतुल्लाह स्टेडियम होम ग्राउंड होगा. उन्होंने बताया कि लीग में रितेश देशमुख मुम्बई हीरोज और नवराज हंस पंजाब द शेर टीम का नेतृत्व करेंगे.

यह सेलिब्रेटी आएंगे जोधपुर : सोहेल खान, रितेश देशमुख, आफदाब शिवदसानी, वत्सल सेठ, साकिब सलीम, शब्बीर अहलूवालिया, मनोज तिवारी, जीसूसेन गुप्ता, शरद केलकर, नवराज हंस, निरहुआ, सुधीर बाबू, निखिल सिद्वार्थ, देव उदय और इन्द्रीश जैसे अलग अलग भाषाओं के दिग्गज फिल्मी सितारे खेलते नजर आएंगे. ब्रांड एम्बेसडर के रूप में महिमा मकवाना, एलनाज नवरोजी, आम्रपाली दुबे, रिवा अरोड़ा मौजूद रहेंगी. सांसद मनोज तिवारी भोजपुरी दबंग्स, सुदीप किच्चा कर्नाटक बुलडोजर्स, नागार्जुन के बेटे अखिल अक्किनेनी तेलुगु वॉरियर्स, जीशू सेन गुप्ता, बंगाल टाईगर्स और आर्य चैन्नई राहिनोज के कप्तान होंगे.

जोधपुर में सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग

जोधपुर. शहर के बरकतुल्लाह स्टेडियम में सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के चार मैच आयोजित होंगे. इसके लिए कई फिल्मी सितारे जोधपुर आएंगे. पहले दो मैच का आयोजन 11 मार्च और बाकि के दो मैच 12 मार्च को खेले जाएंगे. बुधवार को सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के पोस्टर का लोकर्पण किया गया. मुंबई हीरोज के एमडी विकास प्रकाश कपूर और एच एंड के इनोवेशंस के एमडी रणजीत वर्मा ने प्रेसवार्ता में बताया कि यह मैच 20 ओवर के फटाफट टेस्ट फॉर्मेट में होंगे. इसके तहत दस-दस ओवर की इनिंग होगी. दो इनिंग से विजेता तय होगा.

उन्होंने बताया कि पहला मैच 11 मार्च को दोपहर ढाई बजे केरल स्ट्राइकर्स बनाम भोजपुरी दबंग और दूसरा मैच शाम सात बजे पंजाब द शेर बनाम कर्नाटका बुलडोजर के बीच खेला जाएगा. उन्होंने बताया कि दूसरे दिन 12 मार्च को चेन्नई राइनोज बनाम तेलुगु वॉरियर्स के बीच दोपहर ढाई बजे से साढे छह बजे तक खेला जाएगा. शाम को बंगाल टाइगर्स और मुंबई हीरोज के बीच शाम सात बजे से 11 बजे तक खेला जाएगा.

पढ़ें. Ranji Trophy 2022-23: 32 साल बाद जोधपुर में आज से रणजी मैच, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के बीच मुकाबला

दोनों मैच के लिए एक ही टिकट : चार मैच देखने के लिए दर्शकों को अलग-अलग टिकट नहीं लेने होंगे. एक टिकट पर दो मैच देखे जा सकेंगे. मुंबई हीरोज के लिए अगले तीन साल तक बरकतुल्लाह स्टेडियम होम ग्राउंड होगा. उन्होंने बताया कि लीग में रितेश देशमुख मुम्बई हीरोज और नवराज हंस पंजाब द शेर टीम का नेतृत्व करेंगे.

यह सेलिब्रेटी आएंगे जोधपुर : सोहेल खान, रितेश देशमुख, आफदाब शिवदसानी, वत्सल सेठ, साकिब सलीम, शब्बीर अहलूवालिया, मनोज तिवारी, जीसूसेन गुप्ता, शरद केलकर, नवराज हंस, निरहुआ, सुधीर बाबू, निखिल सिद्वार्थ, देव उदय और इन्द्रीश जैसे अलग अलग भाषाओं के दिग्गज फिल्मी सितारे खेलते नजर आएंगे. ब्रांड एम्बेसडर के रूप में महिमा मकवाना, एलनाज नवरोजी, आम्रपाली दुबे, रिवा अरोड़ा मौजूद रहेंगी. सांसद मनोज तिवारी भोजपुरी दबंग्स, सुदीप किच्चा कर्नाटक बुलडोजर्स, नागार्जुन के बेटे अखिल अक्किनेनी तेलुगु वॉरियर्स, जीशू सेन गुप्ता, बंगाल टाईगर्स और आर्य चैन्नई राहिनोज के कप्तान होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.