ओसियां (जोधपुर). क्षेत्र के पंचायत समिति सभागार भवन में शुक्रवार को जोधपुर ग्रामीण पुलिस द्बारा महिला अधिकारों और सुरक्षा को लेकर अभियान आवाज 2020 का आगाज किया गया. इस अभियान का शुभारंभ जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के मुख्य अतिथ्य में किया गया. इस अभियान के अन्तर्गत महिला को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने, महिला अपराधों में कमी लाने और महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जाएंगे.
जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार प्रदेशभर में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा और जागरूकता के लिए आवाज अभियान 2020 का आगाज किया जा रहा है. जिसमें महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने, उन्हें अपने अधिकारों और कानून के प्रति सजग करने, लैगिंग समानता उत्पन्न करने, महिला अपराधों में कमी लाने, युवाओं और बालकों में महिला सुरक्षा और सम्मान का भाव जागृत करने सहित महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर भी सिखाए जाएंगे.
प्रशिक्षु आईपीएस प्रियंका वैष्णव द्बारा बालिकाओं और महिलाओं को अपराध रोकने के लिए अपनी आवाज पुलिस प्रशासन तक पहुंचाने और पुलिस को परिवार का सदस्य मान अपनी परेशानी बताने की अपील भी की गई. जिससे कि महिलाओं और बालिकाओं के साथ होने वाले अपराध को रोकने के लिए सख्त से सख्त कदम उठाए जा सकें.
बता दें कि ओसियां थानाधिकारी बाबूराम डेलू ने महिलाओं और बालिकाओं को पुलिस की कार्यप्रणाली को समझाया और आवाज अभियान के अन्तर्गत शिकायतकर्ता की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखे जाने की बात कही. इस दौरान कार्यक्रम में एसडीएम रतनलाल रेगर, बीडीओ महेश चौधरी, पुलिस वृताधिकारी दिनेश मीणा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, एएनएम सहित महिला सरपंच भी मौजूद रहे.