भोपालगढ़ (जोधपुर). देश में कोरोना वायरस के संक्रमण रोकने के लिए सरकार ने पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन घोषित किया हुआ है. जिसके कारण माध्यनिक शिक्षा बोर्ड को 64 सालों में पहली बार अपनी परीक्षाएं बीच में ही स्थगित करनी पड़ी थी. लेकिन प्रदेश में मॉडिफाइड लॉकडाउन लागू होने के बाद राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का ऑफिस खुल गया है. ऐसे में अगर 3 मई के बाद लॉकडाउन खुलता है तो, बोर्ड की परीक्षाएं 10 से 15 मई के बीच होने की संभावनाएं जताई जा रही है.
सोशस डिस्टेंसिंग का रखा जाएगा पूरी ख्यालः
हालांकि, इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा, जिसके लिए बोर्ड परिक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाने पर विचार कर रहा है. साथ ही उच्च शिक्षा अधिकारियों ने भोपालगढ़ पंचायत समिति के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर विद्यार्थियों की परिक्षा में बैठने की व्यवस्थओं के बारे में जानकारी भी मांगी है.
पढ़ेंः कोटा में फंसे बच्चों को लेकर रवाना हुईं गुजरात की बसें
बोर्ड का मानना है कि अगर प्रदेश में हॉट स्पॉट की संख्या कम नहीं होती है तो, हमारी प्राथमिकता ये रहेगी कि, छात्रों को सुरक्षित केंद्र पर ले जाकर परिक्षा कराई जा सके. इसके लिए स्थानीय प्रशासन की मदद ली जाएगी.
भोपालगढ़ के विद्यार्थियों पर एक नजरः
10वीं बोर्ड 12वीं बोर्ड
कुल विद्यार्थी 367 424
छात्र 198 242
छात्राएं 169 182