जोधपुर. बासनी पुलिस थाना के कुछ ही दूरी पर शुक्रवार सुबह एक खून से लथपथ शव मिलने की सूचना पर आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. आसपास के लोगों की ओर से सड़क के किनारे पड़े शव को देखकर तुरंत रूप से बासनी पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही बाकी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की.
पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टिया यह हत्या का मामला लग रहा है. क्योंकि मृतक के सर पर गहरी चोट के निशान दिखाई दिए. साथ ही मृतक के शव के पास में खून से लथपथ एक डंडा भी मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे एम्स अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
आईपीएस प्रशिक्षु दिगंत आनंद ने बताया कि शुक्रवार सुबह सूचना मिली थी कि बासनी थाने से कुछ ही दूरी पर एक युवक का खून से लथपथ शव पड़ा है. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एम्स अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
यह भी पढ़ें- प्रदेश के इन जिलों में 'रन फॉर निरोगी राजस्थान' के लिए दौड़े युवा
पुलिस ने बताया कि मृतक कालूराम यादव जो कि बासनी थाना क्षेत्र में ही मजदूरी का काम करता था और संभवत देर रात उसके साथ में रहने वाले युवकों से उसकी हाथापाई हुई, जिसमें कि उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही इस पूरे मामले में पुलिस के द्वारा दो युवकों को हिरासत में लिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.