जोधपुर. प्रदेश में ब्लैक फंगस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इस बीच शनिवार को जोधपुर शहर निवासी एक 61 वर्षीय ब्लैक फंगस के रोगी की ऑपरेशन के बाद MDM अस्पताल में मौत हो गई. यह जोधपुर जिले में ब्लैक फंगस से यह पहली मौत है.
एमडीएम अस्पताल में भर्ती जोधपुर शहर के 61 वर्षीय राधेश्याम का शुक्रवार रात को ऑपरेशन हुआ था और शनिवार दोपहर बाद उसकी मृत्यु हो गई. बताया जा रहा है कि फंगस की वजह से मरीज की खून की नलियों में एमबोलाई होने से थक्के बन जाते हैं. जिसकी वजह से दिल का दौरा पड़ने की आशंका बनी रहती है. संभवत राधेश्याम के साथ भी यही हुआ है. राधेश्याम को कोविड के बाद ब्लैक फंगस हुआ था. मरीज के साइनस के आसपास बड़ी मात्रा में ब्लैक फंगस मिली थी. जिसका शुक्रवार रात को ऑपरेशन कर उस हिस्से को हटा दिया गया लेकिन शनिवार दोपहर बाद अचानक दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसएस राठौर ने बताया कि वर्तमान में 23 मरीज उपचार रहते हैं, जबकि एक व्यक्ति की शनिवार को उपचार के दौरान मृत्यु हो गई.
यह भी पढ़ें. Special: युवाओं ने मदरसे में शुरू किया कोविड सेंटर...मशीनें और बेड समेत अन्य व्यवस्थाओं के लिए खुद ही जुटाई राशि
एम्स में मरीजों की भरमार
जोधपुर एम्स में लगातार पूरे संभाग से ब्लैक फंगस के मरीज आ रहे हैं. वर्तमान में यहां 60 से ज्यादा मरीज भर्ती हैं. इनमें 2 मरीज जो पाली जिले के रहने वाले थे. उनकी शनिवार को उपचार के दौरान मौत हो गई.