ETV Bharat / state

जोधपुर में युवक की हत्या के मामले में बिश्नोई समाज का मोर्चरी के बाहर धरना, दूसरे दिन भी नहीं उठाया शव

author img

By

Published : Nov 28, 2019, 3:42 PM IST

जोधपुर में बिश्नोई समाज के एक युवक की हत्या का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. घटने के दूसरे दिन बाद भी शव को पोस्टमार्टम नहीं करवाया गया. मृतक के परिजन और बिश्नोई समाज आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े हुए हैं.

jodhpur news, man murder, जोधपुर समाचार, बिश्नोई समाज
जोधपुर में युवक की हत्या के मामले में बिश्नोई समाज का मोर्चरी के बाहर धरना

जोधपुर. जिले के लूणी थाना क्षेत्र स्थित सतलाना नदी के पास बुधवार को सुबह झाड़ियों में एक युवक का शव मिला था, जिसकी पहचान दिनेश विश्नोई के रूप में हुई थी. जिसे अज्ञात ने हत्या कर फेक दिया था. इस मामले में बुधवार से ही मृतक के परिजन जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे हैं.

जोधपुर में युवक की हत्या के मामले में बिश्नोई समाज का मोर्चरी के बाहर धरना

वहीं मृतक के परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव को नहीं उठाने और पोस्टमार्टम ना करवाने की बात कही है. मृतक दिनेश विश्नोई की निर्मम हत्या के बाद गुरुवार को बिश्नोई टाइगर फोर्स और टैक्सी यूनियन के लोगों की ओर से भी अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरना दिया गया और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.

इस घटना के बारे में बिश्नोई टाइगर फोर्स के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल भवाद का कहना है कि घटना के 36 घंटे होने के बावजूद भी पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. साथ ही शव को मोर्चरी में लाने के 24 घंटे बाद भी राज्य सरकार और प्रशासन की तरफ से कोई भी जिम्मेदार अधिकारी अभी तक मृतक के परिजनों के पास नहीं आया है.

यह भी पढ़ें- 15 दिसंबर तक जोधपुर के प्रस्तावित दोनों नए निगम क्षेत्र के वार्ड सीमांकन का कार्य होगा पूरा

वहीं बिश्नोई टाइगर फोर्स ने भी दिनेश बिश्नोई की निर्मम हत्या के मामले में रोष जताया है और कहा है कि अगर समय रहते राज्य सरकार और प्रशासन की ओर से इस मामले में परिजनों को आर्थिक सहायता और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी नहीं की गई, तो आने वाले समय में बिश्नोई समाज की ओर से सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन किया जाएगा.

बिश्नोई समाज का कहना है कि पुलिस ने आरोपियों की ओर से लूटी गई गाड़ी का पता लगा लिया है, लेकिन आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. जब तक पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं करेगी और मृतक के परिजनों को आर्थिक मुआवजा नहीं दिया जाएगा तब तक मृतक के परिजन शव को नहीं उठाएंगे.

जोधपुर. जिले के लूणी थाना क्षेत्र स्थित सतलाना नदी के पास बुधवार को सुबह झाड़ियों में एक युवक का शव मिला था, जिसकी पहचान दिनेश विश्नोई के रूप में हुई थी. जिसे अज्ञात ने हत्या कर फेक दिया था. इस मामले में बुधवार से ही मृतक के परिजन जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे हैं.

जोधपुर में युवक की हत्या के मामले में बिश्नोई समाज का मोर्चरी के बाहर धरना

वहीं मृतक के परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव को नहीं उठाने और पोस्टमार्टम ना करवाने की बात कही है. मृतक दिनेश विश्नोई की निर्मम हत्या के बाद गुरुवार को बिश्नोई टाइगर फोर्स और टैक्सी यूनियन के लोगों की ओर से भी अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरना दिया गया और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.

इस घटना के बारे में बिश्नोई टाइगर फोर्स के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल भवाद का कहना है कि घटना के 36 घंटे होने के बावजूद भी पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. साथ ही शव को मोर्चरी में लाने के 24 घंटे बाद भी राज्य सरकार और प्रशासन की तरफ से कोई भी जिम्मेदार अधिकारी अभी तक मृतक के परिजनों के पास नहीं आया है.

यह भी पढ़ें- 15 दिसंबर तक जोधपुर के प्रस्तावित दोनों नए निगम क्षेत्र के वार्ड सीमांकन का कार्य होगा पूरा

वहीं बिश्नोई टाइगर फोर्स ने भी दिनेश बिश्नोई की निर्मम हत्या के मामले में रोष जताया है और कहा है कि अगर समय रहते राज्य सरकार और प्रशासन की ओर से इस मामले में परिजनों को आर्थिक सहायता और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी नहीं की गई, तो आने वाले समय में बिश्नोई समाज की ओर से सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन किया जाएगा.

बिश्नोई समाज का कहना है कि पुलिस ने आरोपियों की ओर से लूटी गई गाड़ी का पता लगा लिया है, लेकिन आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. जब तक पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं करेगी और मृतक के परिजनों को आर्थिक मुआवजा नहीं दिया जाएगा तब तक मृतक के परिजन शव को नहीं उठाएंगे.

Intro:जोधपुर
जोधपुर के लूणी थाना क्षेत्र स्थित सतलाना नदी के पास बुधवार को सुबह झाड़ियों में एक अज्ञात युवक का शव मिला जिसकी पहचान दिनेश विश्नोई के रूप में हुई शव को अज्ञात युवकों द्वारा हत्या कर फेंक दिया गया था। इस मामले में बुधवार से ही मृतक के परिजन जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे हैं । मृतक के परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव को नहीं उठाने और पोस्टमार्टम ना करवाने की बात कही है। मृतक दिनेश विश्नोई की निर्मम हत्या के बाद गुरुवार को बिश्नोई टाइगर फोर्स और टैक्सी यूनियन के लोगों द्वारा भी मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरना दिया गया और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।


Body:बिश्नोई टाइगर फोर्स के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल भवाद का कहना है कि घटना के 36 घंटे होने के बावजूद भी पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। साथ ही शव को मोर्चरी में लाने के 24 घंटे बाद भी राज्य सरकार और प्रशासन की तरफ से कोई भी जिम्मेदार अधिकारी अभी तक मृतक के परिजनों के पास नहीं आया है और ना ही किसी सक्षम अधिकारी ने उनसे किसी प्रकार की कोई बात की है। बिश्नोई टाइगर फोर्स ने दिनेश बिश्नोई की निर्मम हत्या के मामले में रोष जताया है और कहा कि अगर समय रहते राज्य सरकार या प्रशासन द्वारा इस मामले में परिजनों को आर्थिक सहायता और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी नहीं की गई तो आने वाले समय में बिश्नोई समाज द्वारा सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन किया जाएगा। बिश्नोई समाज का कहना है कि, पुलिस ने आरोपियों द्वारा लूटी गई गाड़ी का पता लगा लिया है लेकिन आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है जब तक पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं करेगी और मृतक के परिजनों को आर्थिक मुआवजा नहीं दिया जाएगा तब तक मृतक के परिजन शव को नहीं उठाएंगे।


Conclusion:बाईट रामपाल भवाद प्रदेषाध्यक्ष बिश्नोई टाइगर फ़ोर्स
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.