ETV Bharat / state

दो कांस्टेबलों की मौत का मामला: बिलाड़ा थाने का उपनिरीक्षक निलंबित

बदमाशों की फायरिंग में राजस्थान पुलिस के दो कांस्टेबल की मौत मामले में चल रही कार्रवाई के बीच बिलाड़ा थाने का एक थानेदार निलंबित हो गया. बीते शनिवार रात भीलवाड़ा पुलिस के दो थाना क्षेत्र में दो कास्टेबलों को गोली मारने वाले बदमाशों की गैंग जोधपुर इलाके की होने की जानकारी मिलने के बाद जोधपुर ग्रामीण पुलिस के बिलाड़ा व डागियावास थाना क्षेत्र में सघन नाकाबंदी चल रही है.

कांस्टेबलों की मौत का मामला, बिलाड़ा जोधपुर समाचार, case of death of constables,  Bilara police station sub-inspector suspended
बिलाड़ा थाने का उपनिरीक्षक निलंबित
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 10:15 PM IST

बिलाड़ा.(जोधपुर). भीलवाड़ा पुलिस के कोटड़ी और रायला थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ तस्करों और पुलिस के बीच हुई फायरिंग में दो कास्टेबलों की मौत के बाद प्रदेश भर के पुलिस अधिकारी बदमाशों की तलाश के लिए हर जगह पर हाथ पांव मार रहे हैं. इस बीच जोधपुर ग्रामीण पुलिस के बिलाड़ा थाना के एक उपनिरीक्षक हुकमगीरी को पुलिस ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में जोधपुर आईजी नवज्योति गोगोई ने उपनिरीक्षक को निलंबित कर पुलिस मुख्यालय जोधपुर भेज दिया है.

पढ़ें: अलवर: नकली घी बनाने वाले गोदाम पर छापा, भारी मात्रा में नकली घी बरामद..गोदाम किया गया सीज

पुलिस सुत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार रात भीलवाड़ा के दो अलग-अलग थानों क्षेत्र में मादक पदार्थ तस्करों और पुलिस के बीच हुई फायरिंग में दो कांस्टेबल की मौत होने के बाद रविवार सुबह ATS, SOG के एडीजी अशोक राठौड़ जोधपुर से भीलवाड़ा घटनास्थल की तरफ जाते समय बिलाड़ा थाने के बाहर चल रही नाकाबंदी से गुजर रहे एडीजी राठौड़ को बिलाड़ा पुलिस थाने में तैनात उपनिरीक्षक हुकमगिरी की ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने की रपट थाने के रोजनामचा में दर्ज करवाने के बाद जोधपुर पुलिस महानिरीक्षक नवज्योत गोगोई ने विभागीय कार्रवाई करते हुए उपनिरीक्षक को निलंबित आदेश कर मुख्यालय भेज दिया.

भीलवाड़ा में बदमाशों की गोली से हुए पुलिस के जवानों की मौत में जोधपुर के विक्की सारण गैंग का हाथ होने की जानकारी होने के बाद जोधपुर ग्रामीण पुलिस घटना के बाद से सक्रिय होकर बिलाड़ा व डागियावास पुलिस थाना क्षेत्र के गांवों में दबिशे देकर करीब आधा दर्जन बदमाशों को पकड़ कर भीलवाड़ा ले जा चुकी है. वहीं पुलिस घटना का पुरा राज फाश करने के लिए DGP एम एल लाठर के नेतृत्व में बनी अलग अलग टीम बदमाशो के ठिकानो पर रात दिन दबिश देने की कार्वही को अंजाम दे रही है.

बिलाड़ा.(जोधपुर). भीलवाड़ा पुलिस के कोटड़ी और रायला थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ तस्करों और पुलिस के बीच हुई फायरिंग में दो कास्टेबलों की मौत के बाद प्रदेश भर के पुलिस अधिकारी बदमाशों की तलाश के लिए हर जगह पर हाथ पांव मार रहे हैं. इस बीच जोधपुर ग्रामीण पुलिस के बिलाड़ा थाना के एक उपनिरीक्षक हुकमगीरी को पुलिस ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में जोधपुर आईजी नवज्योति गोगोई ने उपनिरीक्षक को निलंबित कर पुलिस मुख्यालय जोधपुर भेज दिया है.

पढ़ें: अलवर: नकली घी बनाने वाले गोदाम पर छापा, भारी मात्रा में नकली घी बरामद..गोदाम किया गया सीज

पुलिस सुत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार रात भीलवाड़ा के दो अलग-अलग थानों क्षेत्र में मादक पदार्थ तस्करों और पुलिस के बीच हुई फायरिंग में दो कांस्टेबल की मौत होने के बाद रविवार सुबह ATS, SOG के एडीजी अशोक राठौड़ जोधपुर से भीलवाड़ा घटनास्थल की तरफ जाते समय बिलाड़ा थाने के बाहर चल रही नाकाबंदी से गुजर रहे एडीजी राठौड़ को बिलाड़ा पुलिस थाने में तैनात उपनिरीक्षक हुकमगिरी की ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने की रपट थाने के रोजनामचा में दर्ज करवाने के बाद जोधपुर पुलिस महानिरीक्षक नवज्योत गोगोई ने विभागीय कार्रवाई करते हुए उपनिरीक्षक को निलंबित आदेश कर मुख्यालय भेज दिया.

भीलवाड़ा में बदमाशों की गोली से हुए पुलिस के जवानों की मौत में जोधपुर के विक्की सारण गैंग का हाथ होने की जानकारी होने के बाद जोधपुर ग्रामीण पुलिस घटना के बाद से सक्रिय होकर बिलाड़ा व डागियावास पुलिस थाना क्षेत्र के गांवों में दबिशे देकर करीब आधा दर्जन बदमाशों को पकड़ कर भीलवाड़ा ले जा चुकी है. वहीं पुलिस घटना का पुरा राज फाश करने के लिए DGP एम एल लाठर के नेतृत्व में बनी अलग अलग टीम बदमाशो के ठिकानो पर रात दिन दबिश देने की कार्वही को अंजाम दे रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.