जोधपुर. शहर की सड़कों पर लोगों को यातायात नियमों की पालना करवाने के लिए तैनात यातायात कांस्टेबल को रविवार शाम को बिना हेलेमेट पहने बुलेट चला रहे युवक का चालान काटने का प्रयास महंगा पड़ गया. बाइक सवार हेड कांस्टेबल की इलेक्ट्रानिक चालान मशीन को झपट्टा मार छीन कर ले (biker snatched challan machine from traffic police) गया.
हेड कांस्टेबल चंपालाल ने बुलेट चालक को रुकवाया और इलेक्ट्रॉनिक मशीन से उसका चालान काटने लगा. इसी दौरान बुलेट चालक ने उसके हाथ से झपट्टा मारकर मशीन छीन ली और गाड़ी लेकर भाग निकला. इस दौरान चंपालाल ने दौड़ कर उसका पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वह इस दौरान गिर पड़ा. उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस की टीमें सीसीटीवी के आधार पर बुलेट सवार का पता लगा रही हैं. ट्रैफिक एडीसीपी अनिल कुमार ने बताया कि घटना रविवार शाम करीब 5 बजे की है. इसको लेकर हमने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. बुलेट चालक की तलाश की जा रही है. इसके लिए टीमें लगाई गई हैं.
पढ़ें: जोधपुर : बिना हेलमेट चालान काटने पर महिला ने किया हंगामा, बीच सड़क पर बैठ जताया विरोध