जोधपुर. त्योहारी सीजन में बाजार में मिलावटी खाद्य सामग्री की बिक्री को रोकने के लिए (Prohibition on sale of adulterated food) स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की. मंगलवार को जोधपुर में विशेष अभियान चलाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक कोल्ड स्टोरेज से हजारों किलो एक्सपायर मसाला जब्त किया. मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जितेंद्र पुरोहित, उपमुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रितम सिंह की अगुवाई में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
डॉ. प्रितम सिंह ने बताया कि नौ मिल क्षेत्र स्थित तेज पारस कोल्ड स्टोरेज से भारी मात्रा में एक्सपायरी के मसाले जब्त किए गए हैं. उन्होंने बताया कि विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी रजनीश शर्मा के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की, जहां से 28 हजार 600 किलो धनिया पाउडर, 5880 किलो मिर्च पाउडर और 11200 किलो हल्दी पाउडर का भंडारण मिला.
इसे भी पढ़ें - 290 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा सहित कार जब्त, चालक गिरफ्तार
वहीं, छापेमारी के दौरान पता चला कि यह माल किचन हार्वेस्ट कंपनी का है, जिसके संचालक मुकेश मेहता हैं. सभी मसालों के नमूने लिए गए हैं. साथ ही इसके निस्तारण के लिए कोल्ड स्टोरेज को सीज कर दिया गया है.