लोहावट (जोधपुर). भारतीय किसान संघ ने शनिवार को बैठक कर किसानों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की. बैठक जम्भेश्वर बालिका छात्रावास परिसर में आयोजित की गई. बैठक में 14 सूत्रीय मांगों को लेकर विधायक किसनाराम विश्नोई को ज्ञापन सौंपा गया. किसान संघ ने मांगें न मानी जाने पर अनिश्चितकालीन धरना देने की चेतावनी दी है.
पढ़ें: Special: मानसून की सुस्त चाल ने बढ़ाई किसानों की बेचैनी, पैदावार कम होने के आसार
किसान संघ की बैठक जिला अध्यक्ष नरेश व्यास की अध्यक्षता में हुई. लोहावट तहसील अध्यक्ष पारसमल खीचड़ ने बताया कि अगर उनकी 14 सूत्रीय मांगों को नहीं माना गया तो 5 अगस्त से तहसील मुख्यालयों पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे. लंबे समय से किसान संगठनों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. किसानों का कहना है कि पहले सूखा और बाद में कोरोना के कारण किसानों की कमर टूट गई है. इसके बाद भी सरकार की तरफ से कोई राहत नहीं मिली है. संघ ने किसानों के बिजली बिल माफ करने, एलपीएस चार्ज खत्म करने और टिड्डियों पर नियंत्रण के लिए नि:शुल्क केमिकल और डीजल उपलब्ध कराने सहित कुल 14 मांगों का ज्ञापन सौंपा है.
किसानों की प्रमुख मांगें
- आगामी 6 महीने के लिए किसानों के बिजली के बिल माफ किए जाएं
- विद्युत बिलों में लगने वाला एलपीएस चार्ज खत्म किया जाए
- कोरोना काल के बकाया बिलों की वसूली बंद की जाए, कनेक्शन काटने पर रोक लगाई जाए
- समर्थन मूल्य पर 40 प्रतिशत फसल की खरीद सुनिश्चित किए जाए
- किसानों को टिड्डी नियंत्रण हेतू केमिकल और डीजल निशुल्क उपलब्ध कराया जाए
- किसान कल्याण कोष टैक्स तुरंत प्रभाव से हटाया जाए