ETV Bharat / state

जोधपुर: लूणी के डोली स्कूल में भामाशाह का सम्मान समारोह, विद्यालय के विकास के लिए 50 लाख से अधिक राशि दी - News of luni

जोधपुर के लूणी में शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डोली में वार्षिक उत्सव समारोह में भामाशाहों का सम्मान किया गया. भामाशाहों ने विद्यालय के लिए 50 लाख से अधिक रुपए का सहयोग दिया है. जिसके चलते उन्हें सम्मानित किया गया. इसके साथ ही विद्यालय के पूर्व छात्र-छात्राओं का राजकीय सेवा में चयन होने पर उन्हें प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो दिया गया.

जोधपुर की खबर, News of luni
वार्षिक उत्सव में भामाशाहों का सम्मान
author img

By

Published : Feb 29, 2020, 6:17 PM IST

लूणी (जोधपुर). लूणी क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डोली में वार्षिक उत्सव समारोह के तहत 127 भामाशाहों का सम्मान किया गया. साथ ही भामाशाहों ने विद्यालय के लिए 50 लाख से अधिक रुपए का सहयोग दिया. इस दौरान पूर्व छात्र- छात्राओं का राजकीय सेवा में चयनित होने पर 154 को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.

वार्षिक उत्सव में भामाशाहों का सम्मान

पढ़ें- राजस्थान हाईकोर्ट ने आसाराम के शिष्य शिवा और प्रकाश को दी राहत, सरकार और पीड़िता की याचिका खारिज

राज्य सरकार की ओर से इस बार स्कूलों में विकास के लिए भामाशाह के सहयोग से जिले में वार्षिकत्सव कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डोली में वार्षिकत्सव समारोह में लूणी एसडीएम गोपाल परिहार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे.

इस समारोह में जोधपुर डाइट प्रिंसिपल रमा आस्थानी, जोधपुर शिक्षा अधिकारी एडीएम अशोक कुमार विश्नोई, शिक्षा अधिकारी भागीरथ विश्नोई एसपीएल डी, एन मीणा, समाजसेवी विक्रम विश्नोई मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की ओर से मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

इस कार्यक्रम में बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. साथ ही बालक बालिकाओं ने गीत, कविता, भाषण और सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर लोगों को भावविभोर कर दिया. इस समारोह में विद्यालय में विभिन्न गतिविधियों में रहने वाले बालक बालिकाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

विद्यालय के प्रधानाचार्य रुपाराम पटेल ने बताया कि विद्यालय में विभिन्न भामाशाहों ने 50 लाख से अधिक रुपए दान किए. इन्हीं भामाशाह के सम्मान में भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. साथ ही पूर्व छात्र छात्राओं का राजकीय सेवा में चयनित होने पर प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. साथ ही उन्होंने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया.

पढ़ें- जोधपुर: पति के साथ जमकर थिरकीं MLA ...VIDEO वायरल

लूणी उपखंड अधिकारी गोपाल परिहार ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगे बढ़ने के लिए लक्ष्य निर्धारित करते हुए सफलता हासिल करें. साथ ही अपने माता-पिता और गुरुजनों का सम्मान करें. तभी जीवन के मूल्यों को प्राप्त कर सकेंगे. विद्यालय में पर्यावरण को हरा-भरा बनाने के लिए संदेश देते हुए पर्यावरण प्रदूषण को नियंत्रण करने के लिए बालकों की ओर से संदेश दिया गया. इस समारोह में छात्राओं की ओर से बनाया गया विज्ञान मॉडल भी प्रस्तुत किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान शिक्षा विभाग के आला अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग मौजूद रहे.

लूणी (जोधपुर). लूणी क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डोली में वार्षिक उत्सव समारोह के तहत 127 भामाशाहों का सम्मान किया गया. साथ ही भामाशाहों ने विद्यालय के लिए 50 लाख से अधिक रुपए का सहयोग दिया. इस दौरान पूर्व छात्र- छात्राओं का राजकीय सेवा में चयनित होने पर 154 को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.

वार्षिक उत्सव में भामाशाहों का सम्मान

पढ़ें- राजस्थान हाईकोर्ट ने आसाराम के शिष्य शिवा और प्रकाश को दी राहत, सरकार और पीड़िता की याचिका खारिज

राज्य सरकार की ओर से इस बार स्कूलों में विकास के लिए भामाशाह के सहयोग से जिले में वार्षिकत्सव कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डोली में वार्षिकत्सव समारोह में लूणी एसडीएम गोपाल परिहार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे.

इस समारोह में जोधपुर डाइट प्रिंसिपल रमा आस्थानी, जोधपुर शिक्षा अधिकारी एडीएम अशोक कुमार विश्नोई, शिक्षा अधिकारी भागीरथ विश्नोई एसपीएल डी, एन मीणा, समाजसेवी विक्रम विश्नोई मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की ओर से मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

इस कार्यक्रम में बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. साथ ही बालक बालिकाओं ने गीत, कविता, भाषण और सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर लोगों को भावविभोर कर दिया. इस समारोह में विद्यालय में विभिन्न गतिविधियों में रहने वाले बालक बालिकाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

विद्यालय के प्रधानाचार्य रुपाराम पटेल ने बताया कि विद्यालय में विभिन्न भामाशाहों ने 50 लाख से अधिक रुपए दान किए. इन्हीं भामाशाह के सम्मान में भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. साथ ही पूर्व छात्र छात्राओं का राजकीय सेवा में चयनित होने पर प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. साथ ही उन्होंने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया.

पढ़ें- जोधपुर: पति के साथ जमकर थिरकीं MLA ...VIDEO वायरल

लूणी उपखंड अधिकारी गोपाल परिहार ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगे बढ़ने के लिए लक्ष्य निर्धारित करते हुए सफलता हासिल करें. साथ ही अपने माता-पिता और गुरुजनों का सम्मान करें. तभी जीवन के मूल्यों को प्राप्त कर सकेंगे. विद्यालय में पर्यावरण को हरा-भरा बनाने के लिए संदेश देते हुए पर्यावरण प्रदूषण को नियंत्रण करने के लिए बालकों की ओर से संदेश दिया गया. इस समारोह में छात्राओं की ओर से बनाया गया विज्ञान मॉडल भी प्रस्तुत किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान शिक्षा विभाग के आला अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.