जोधपुर. दस हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार हुए राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और जोधपुर एडीएम 3 विजय सिंह नाहटा हो आज कोर्ट में पेश किया गया. जहां एसीबी ने आरोपी से पूछताछ करने के लिए 7 दिन का रिमांड मांगा. कोर्ट ने आरोपी को 4 दिन के रिमांड पर सौंप दिया. एसीबी ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए आरएएस अधिकारी एडीएम तृतीय जोधपुर विजय सिंह नाहटा को परिवादी पप्पू दास से 10000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. आरोपी ने यह रिश्वत राशि परिवादी के खेत पर तारबंदी करवाने का तहसीलदार पीपाड़ को आदेश करने की एवज में ली थी. एसीबी ने आज शाम को आरोपी को विशिष्ट न्यायाधीश सीबीआई पूरण शर्मा के आवास पर पेश किया जहां पर कोर्ट ने आरोपी को पूछताछ के लिए 4 दिन की रिमांड पर सौंप दिया.
एसीबी फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है. एसीबी के सूत्रों की माने तो एडीएम तृतीय विजय सिंह नाहटा के पास नेशनल हाईवे अथॉरिटी की ओर से अधिकरण की गई जमीन का मुआवजा देने का भी चार्ज था. ऐसे में नेशनल हाईवे अथॉरिटी की ओर से पाली जैसलमेर और नागौर रोड के मामले में मुआवजा राशि में लाखों के गबन की भी शिकायतें सामने आई है. इसके बारे में भी एसीबी भी आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है. एसीबी के अनुसार इस मामले में आरोपी से पूछताछ करने पर कई और बड़े लोगों के नाम भी सामने आ सकते हैं. फिलहाल एसीबी आरोपी विजय सिंह को रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ करने में जुटी है.