जोधपुर. बिलाड़ा क्षेत्र के भावी गांव में गुरुवार देर रात को लूटे गए एटीएम में करीब 15 लाख रुपए भरे हुए थे. यह राशि भी एक या दो दिन पहले ही भरी गई थी, जिससे इस बात की संभावना है कि बदमाशों के निशाने पर एटीएम पहले से ही था. लेकिन अचरज वाली बात यह है कि गांव के बीचो बीच स्थित एटीएम को तोड़कर ले जाने के दौरान किसी को इसकी भनक नहीं लगी.
यह भी पढ़ें: ED ने सहकारी समिति फर्जीवाड़ा मामले में 365 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की
एटीएम लूट की इस पूरी घटना को किसी ने नहीं देखा, जबकि एटीएम उखाड़ने में भी बदमाशों को समय लगा था. एटीएम कक्ष में भी कोई कैमरा नहीं था. अलबत्ता पुलिस के पास सिर्फ गांव की गलियों से निकलती बदमाशों की गाड़ी के फुटेज ही मिले हैं. उसी के आधार पर उनकी पहचान कर तलाश की जा रही है.
बता दें, घटना गुरुवार रात करीब 2 बजे के बाद की है. घटना के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पवार भी भावी गांव पहुंचे और उन्होंने मौका-मुआयना किया. उन्होंने बताया, ATM में करीब 15 लाख रुपए भरे हुए थे.
यह भी पढ़ें: ऑपरेशन क्लीन स्वीप: जयपुर में अब तक 17 महिलाओं सहित 33 तस्कर गिरफ्तार
मौके पर वाहन को आगे पीछे करने के कई निशान मिले हैं, जिससे इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि बदमाशों ने एटीएम को उखाड़ने के लिए रस्सी और लोहे की जंजीर से मशीन को बांधा, उसके बाद अपने फोर व्हीलर से उसे कई प्रयास के बाद उखाड़ने में कामयाब हुए. फिलहाल, बिलाड़ा थानाधिकारी और वृत्ताधिकारी अलग-अलग टीमें बनाकर बदमाशों की तलाश कर रहे हैं.