भोपालगढ़ (जोधपुर). कस्बे के राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय भोपालगढ में आने वाले हर रोगी और उसके परिजन अब अस्पताल के गेट पर ही सैनिटाइज होंगे. इसके लिए अस्पताल प्रशासन ने समाजसेवी रामेश्वरलाल, कैलाशचंद्र सोनी के सहयोग से राजकीय मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य अस्पताल के गेट कक्ष में ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन स्थापित की है.
इसमें प्रवेश करते ही फव्वारों के माध्यम से दवा निकलेगी, जो अस्पताल के स्टाफ और व्यक्ति को सैनिटाइज करेगी. सैनिटाइजर मशीन को अस्पताल में उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश जाखड़, सीएचसी प्रभारी डॉ. दीपक माथुर और भामाशाह कैलाशचंद्र सोनी द्वारा फीता काटकर किया गया.
सैनिटाइजर मशीन का शुभारंभ करते हुए उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल ने कहा कि ऐसे भामाशाह हर गांव में कोरोना वायरस के बचाव में आगे आने चाहिए. इस मशीन से अस्पताल के डॉक्टरों के साथ ही आने वाले मरीजों का ऑटोमेटिक कोरोना वायरस से बचाव के लिए छिड़काव होगा, जिससे ग्रामीणों को राहत मिलेगी.
पढ़ें- जयपुर के बाद जोधपुर में भी पुलिसकर्मी Corona Positive, आंकड़ा पहुंचा 55
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश जाखड़ ने भामाशाह रामेश्वर लाल और कैलाश चंद्र सोनी का साफा पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान डॉ. मुकेश ढाका, मेलनर्स रामपाल जाखड़, प्रेमाराम माली, मनोज, विनोद, बंटी सोनी, शिंभूभाई प्रजापत सहित कई अस्पताल के कर्मचारी मौजूद थे.