जोधपुर. रक्षाबंधन पर शहर की महिलाओं को अपने ऑटो में मुफ्त सेवा देने वाले धनराज दाधीच अब भजनलाल शर्मा के राजस्थान के मुख्यमंत्री बनने की उपलक्ष्य में दो दिनों तक के लिए ऑटो की निशुल्क सेवा देंगे. धनराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लंबे समय बाद राजस्थान में किसी ब्राह्मण समाज के व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाया, जो भाजपा का सामान्य कार्यकर्ता है. इस अवसर पर दो दिनों तक जोधपुर वासियों को निशुल्क ऑटो की सेवा देने की घोषणा की है.
सोशल मीडिया पर जारी किया मोबाइल नंबर : शुक्रवार को भजनलाल शर्मा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद में धनराज दाधीच ने सेवा शुरू कर दी है. दाधीच ने बताया कि सर्व ब्राह्मण समाज की तरफ से उन्होंने यह निर्णय लिया है. धनराज ने अपनी इस घोषणा की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी की. इसके अलावा उसमें सेवा के लिए अपने मोबाइल नंबर भी जारी किया है. धनराज ने मोबाइल नंबर 9799726768 जारी किया है, जिसपर कॉल करके ऑटो को बुलाया जा सकता है.
बहन की याद में देते हैं मुफ्त सेवा : धनराज दाधीच पिछले 7 साल से से रक्षाबंधन पर शहर की महिलाओं को निशुल्क ऑटो की सेवा देते आ रहे हैं. उनका कहना है कि उनकी एक ही बहन थी, जिनका निधन हो गया था. उसकी याद में वह दूसरी बहनों को उनके गंतव्य तक निशुल्क पहुंचाते हैं, जो उनको सुकून देता है.