ETV Bharat / state

भजनलाल शर्मा के CM बनने पर दो दिन अपने ऑटो की मुफ्त सेवा दे रहे धनराज - ETV Bharat Rajasthan News

Free Auto ride as Bhajanlal Becomes CM, जोधपुर के धनराज दाधीच दो दिनों के लिए ऑटो की निशुल्क सेवा देंगे. रक्षाबंधन पर बहनों को मुफ्त ऑटो सेवा देने वाले धनराज अब भजनलाल शर्मा के मुख्यमंत्री बनने के उपलक्ष्य में 2 दिनों के लिए ऑटो की नि:शुल्क सेवा देंगे.

Auto Driver offers two day Free ride in Jodhpur
Auto Driver offers two day Free ride in Jodhpur
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 15, 2023, 5:41 PM IST

जोधपुर के धनराज दाधीच

जोधपुर. रक्षाबंधन पर शहर की महिलाओं को अपने ऑटो में मुफ्त सेवा देने वाले धनराज दाधीच अब भजनलाल शर्मा के राजस्थान के मुख्यमंत्री बनने की उपलक्ष्य में दो दिनों तक के लिए ऑटो की निशुल्क सेवा देंगे. धनराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लंबे समय बाद राजस्थान में किसी ब्राह्मण समाज के व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाया, जो भाजपा का सामान्य कार्यकर्ता है. इस अवसर पर दो दिनों तक जोधपुर वासियों को निशुल्क ऑटो की सेवा देने की घोषणा की है.

सोशल मीडिया पर जारी किया मोबाइल नंबर : शुक्रवार को भजनलाल शर्मा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद में धनराज दाधीच ने सेवा शुरू कर दी है. दाधीच ने बताया कि सर्व ब्राह्मण समाज की तरफ से उन्होंने यह निर्णय लिया है. धनराज ने अपनी इस घोषणा की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी की. इसके अलावा उसमें सेवा के लिए अपने मोबाइल नंबर भी जारी किया है. धनराज ने मोबाइल नंबर 9799726768 जारी किया है, जिसपर कॉल करके ऑटो को बुलाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें. राजस्थान : जोधपुर के धनराज राक्षाबंधन पर नहीं लेते बहनों से धन, बहन की याद में फ्री करते हैं ऑटो सेवा

बहन की याद में देते हैं मुफ्त सेवा : धनराज दाधीच पिछले 7 साल से से रक्षाबंधन पर शहर की महिलाओं को निशुल्क ऑटो की सेवा देते आ रहे हैं. उनका कहना है कि उनकी एक ही बहन थी, जिनका निधन हो गया था. उसकी याद में वह दूसरी बहनों को उनके गंतव्य तक निशुल्क पहुंचाते हैं, जो उनको सुकून देता है.

जोधपुर के धनराज दाधीच

जोधपुर. रक्षाबंधन पर शहर की महिलाओं को अपने ऑटो में मुफ्त सेवा देने वाले धनराज दाधीच अब भजनलाल शर्मा के राजस्थान के मुख्यमंत्री बनने की उपलक्ष्य में दो दिनों तक के लिए ऑटो की निशुल्क सेवा देंगे. धनराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लंबे समय बाद राजस्थान में किसी ब्राह्मण समाज के व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाया, जो भाजपा का सामान्य कार्यकर्ता है. इस अवसर पर दो दिनों तक जोधपुर वासियों को निशुल्क ऑटो की सेवा देने की घोषणा की है.

सोशल मीडिया पर जारी किया मोबाइल नंबर : शुक्रवार को भजनलाल शर्मा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद में धनराज दाधीच ने सेवा शुरू कर दी है. दाधीच ने बताया कि सर्व ब्राह्मण समाज की तरफ से उन्होंने यह निर्णय लिया है. धनराज ने अपनी इस घोषणा की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी की. इसके अलावा उसमें सेवा के लिए अपने मोबाइल नंबर भी जारी किया है. धनराज ने मोबाइल नंबर 9799726768 जारी किया है, जिसपर कॉल करके ऑटो को बुलाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें. राजस्थान : जोधपुर के धनराज राक्षाबंधन पर नहीं लेते बहनों से धन, बहन की याद में फ्री करते हैं ऑटो सेवा

बहन की याद में देते हैं मुफ्त सेवा : धनराज दाधीच पिछले 7 साल से से रक्षाबंधन पर शहर की महिलाओं को निशुल्क ऑटो की सेवा देते आ रहे हैं. उनका कहना है कि उनकी एक ही बहन थी, जिनका निधन हो गया था. उसकी याद में वह दूसरी बहनों को उनके गंतव्य तक निशुल्क पहुंचाते हैं, जो उनको सुकून देता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.