जोधपुर. महात्मा गांधी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती आसाराम की गुरुवार को सुबह स्वास्थ्य जांच की गई, उसके रक्त के नमूने लिए गए हैं. इधर, कोरोना पॉजिटिव आसाराम ICU में बिना मास्क के ही नजर आया. वहीं आसाराम का कहना है कि वह अपनी शारीरिक पीड़ा सहन कर सकता है लेकिन अपने भक्तों के दिल पीड़ा सहन नहीं कर सकता.
जोधपुर सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे आसाराम ने कहा कि ज्यादा बोलूंगा तो भक्त ज्यादा परेशान हो जाएंगे. आपकी दुआ है जल्दी बाहर आऊंगा. बुधवार रात को आसाराम की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे एमजीएच शिफ्ट किया गया था. उसके बाद से ही आसाराम के कई समर्थक अस्पताल के आसपास घूम रहे हैं. इसको लेकर पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. जिसके चलते आसाराम ने कहा कि वह अपने भक्तों की पीड़ा नहीं देख सकता.
यह भी पढ़ें. जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद आसाराम कोरोना पॉजिटिव, तबीयत बिगड़ने के बाद ICU में भर्ती
इधर, आसाराम के समर्थक उसे जोधपुर एम्स में शिफ्ट करवाने के लिए प्रयासरत है. जिससे कि आसाराम को अच्छी सुविधाएं मिल सके. बताया जा रहा है कि 84 वर्षीय आसाराम की सेवा करने वाला व्यक्ति जेल में कोरोना पॉजिटिव हुआ था, उसके संपर्क में आने से आसाराम की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.