फलोदी (जोधपुर). जिले का निकटवर्ती क्षेत्र देचू तहसील मुख्यालय कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कई प्रयास कर रहा है. जिसके अंतर्गत बुधवार को पुलिस ने लॉकडाउन पालना और अन्य व्यवस्थाओं में सहयोग के लिए पुलिस मित्र लगाए.
थानाधिकारी हनुमाना राम ने बताया कि पुलिस मुख्यालय जयपुर उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार थाना क्षेत्र में 20 पुलिस मित्रों की नियुक्ति की गई. जो कोरोना महामारी संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर ड्यूटी में हर संभव मदद करेंगे. साथ ही लोगों को घरों में रहने और मास्क लगाने हेतु जागरूक करेंगे. सभी लोगों को सोशल डिस्टेंस की पालना करने और सरकारी लॉकडाउन की पालना करने की जानकारी देंगे.
उन्होंने बताया कि 20 पुलिस मित्रों को राज पुलिस लोगो की विशेष टी शर्ट दी गई है. पुलिस मित्र पुलिस जाब्ते के साथ रहकर कार्य करेंगे. सभी पुलिस मित्रों को थाना परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग की पालन करते हुए पुलिस के साथ रहकर मदद की जानकारी दी गई. बता दें कि मॉडिफाइड लॉकडाउन के चलते पहले लोगों को घरों में ही रहने के लिए समझाइश करेंगे. उसके बाद इन निर्देशों की पालना नहीं होती है तो पुलिस के सहयोग से उन्हें पाबंद करवाएंगे.
पढ़ें- जोधपुरः कोरोना से जंग में महिलाओं का योगदान, ग्रामीणों के लिए बना रहीं मास्क
बता दें कि पुलिस मित्र सभी लोगों को सोशल डिस्टेंस की पालना कराने में भी सहयोग करेंगे. हल्के क्षेत्र में बेवजह बिना मास्क घूमने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने और उनके वाहनों को जब्त कराने में भी सहयोग करेंगे. इस दौरान 20 युवाओं को थानाधिकारी ने पुलिस मित्र के रूप में शपथ दिलाई.