ETV Bharat / state

Asaduddin Owaisi In Jodhpur : ओवैसी बोले- हमारी रिपोर्ट बताएगी राजस्थान में मुसलमानों को किसने बर्बाद किया - ETV Bharat Rajasthan News

AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने राजस्थान में मुसलमानों के हालात को बद से बदतर (Owaisi statement on Condition of Muslims) बताया. उन्होंने इसके लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों को जिम्मेदार ठहराया और एक रिपोर्ट पेश करने की बात कही.

Asaduddin Owaisi In Jodhpur
मुसलमानों पर ओवैसी का बयान
author img

By

Published : Mar 11, 2023, 7:19 PM IST

Updated : Mar 11, 2023, 10:35 PM IST

जोधपुर में AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी

जोधपुर. AIMIM के चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी शनिवार को जोधपुर पहुंचे. यहां उन्होंने भरतपुर में जुनैद और नासिर के हत्या के मामले में गहलोत सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राजस्थान में अल्पसंख्यकों और मुस्लमानों के हालात खराब हैं, इसके लिए कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियां जिम्मेदार हैं.

ओवेसी ने कहा कि जुनैद और नासिर की हत्या को लेकर हमने मुख्यमंत्री से पीड़ित परिवार से मिलने की मांग की थी. वे नहीं मिले. हमने इसकी आलोचना की. इसके काफी दिनों बाद सीएम उनके घर गए. लेकिन अफसोस इस बात का है कि उदयपुर में हत्या हुई तो सीएम ने पचास लाख रुपए दिए. यहां बस 15 लाख रुपए ही दिए गए. ये राशि भी एक मुश्त नहीं, तीन सरकारी योजनाओं से दिए गए. इससे पता चलता है कि सरकार की अपरोच कितनी गंभीर है. आवैसी ने आरोप लगाया राजस्थान सरकार ने अल्पसंख्यकों के लिए बजट में बड़ा प्रावधान नहीं किया. हमारे आवाज उठाने के बाद इस बार बजट बढ़ाया गया. वह भी नाकाफी है. पिछले बजट में भी उन्होंने मदरसे खुलवाने के वादे किए थे, लेकिन हुआ कुछ नहीं.

पढ़ें. Asaduddin Owaisi in Jodhpur राजस्थान में मैच, भाजपा कांग्रेस में फिक्सिंग का खेल चल रहा है

मोनू आरएसएस का डार्लिंग : ओवैसी ने कहा कि घाटमिका के नासिर और जुनैद की हत्या के सभी आरोपी अभी नहीं पकड़े गए हैं. हरियाणा का आरोपी मोनू संघ परिवार के लिए डार्लिंग बना हुआ है. सरकारें इस तरह के आरोपियों को पैदा कर रही है. हरियाणा सरकार आरोपियों का सहयोग कर रही है. वे सभी आरएसएस के हैं. बीजेपी की सरकार आएसएस के लोगों के खिलाफ कैसे कार्रवाई कर सकती है.

दूसरों की तरह वोट लेना पड़ेगा : ओवेसी ने कहा कि मुसलमान वोट देते हैं, लेकिन वोट लेना नहीं चाहते हैं. हम उन्हें यही समझा रहे हैं कि आपको वोट लेना पड़ेगा. दूसरे समाज जैसे जाट, गुर्जर, राजपूत जिन्होंने वोट दिया भी है और लिया भी है. अपनी परेशानियों का समाधान किया है. इन समाजों से यह सबक हमको भी सीखना चाहिए. आवैसी ने कर्नल किरोड़ी बैंसला का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने समाज के लिए बहुत ​कुछ किया. यही काम अब मुसलमानों को करने की जरूरत है. इससे लोकतंत्र मजबूत होगा और उनकी परेशानियां खत्म होंगी.

कांग्रेस हमें रोज नई गाली देती है : कांग्रेस के साथ गठबंधन के सवाल पर ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी तो हमें हर दिन नई गाली देती है. उन्होंने कुछ लोग बैठा रखे हैं जो यही काम करते हैं, जो गाली देने के माहिर हैं. कांग्रेस के भविष्य पर उन्होंने कहा कि हर पार्टी अपना-अपना काम करती है. फैसला जनता ही करेगी.

पढ़ें. ओवैसी का पायलट पर पलटवार, कहा- हरियाणा जाकर छिपने वाला नहीं, बेफिक्र रहिए, राजस्थान आता रहूंगा

हम बना रहे रिपोर्ट : ओवैसी ने कहा कि राजस्थान के मुसलमानों से जुड़े मुद्दे जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, गरीबी, रोजगार को लेकर जितने एक्सपर्ट हैं, उन्होंने एक रिपोर्ट बनाई है. हम 25 या 26 मार्च को जयपुर में एक आयोजन कर यह​ रिपोर्ट जारी करेंगे. हम चाहते हैं कि लोग इसे पढ़ें ताकि उनको पता चला कि किसने राजस्थान के मुसलमानों को बर्बाद किया, कैसे वे इस हालात में पहुंचे. इसके बाद भी उन लोगों को वोट देंगे जिन्होंने उन्हें बर्बाद किया तो और तकलीफ ही होगी. ओवैसी का कहना है कि राजस्थान के मुसलमानों के हालात के लिए कांग्रेस व भाजपा दोनों ही जिम्मेदार है.

मोदी इंदिरा गांधी की लाइन पर : क्या भाजपा को हराना मुमकिन है? इस सवाल पर ओवैसी ने कहा कि इंदिरा गांधी कहती थीं कि इंडिया इज इंदिरा, इंदिरा इज इंडिया. पीएम मोदी भी इसी राह पर हैं. इंदिरा की तरह वो भी चाहते हैं कि ज्यूडशरी भी कमजोर हो जाए, लेकिन ऐसा नहीं होगा. देश में लगातार बेरोजगारी बढ़ रही है, महंगाई बढ़ रही है. इन मुद्दों को बीजेपी सुलझा नहीं पा रही है.

हम हराने के लिए नहीं लड़ते : कांग्रेस की ओर से उनकी पार्टी को भाजपा की 'बी' पार्टी बताए जाने के सवाल पर ओवैसी ने कहा कि यह तो हमेशा चलेगा. जब तक हम चुनाव लड़ेंगे ऐसे ही कहा जाएगा. राजस्थान में 2019 में हम चुनाव लड़े तब एक भी सीट कांग्रेस नहीं जीती थी. ओवैसी ने कहा कि हम किसी को हराने के लिए नहीं लड़ते हैं. हम अपनी पार्टी को मजबूत कर रहे हैं. राष्ट्रीय स्तर पर तीसरे मोर्चे की संभावना पर कहा कि नागालैंड में शरद पंवार की पार्टी ने बीजेपी का समर्थन दे दिया. अगर नाम शरद की जगह शाहदाब होता तो उसे बी टीम बना देते. जो लोग बीजेपी के सामने नागालैंड में घुटने टेक रहे हैं वे 2024 में क्या चुनौती देंगे.

बाड़मेर में कल करेंगे जनसभा : ओवैसी शनिवार शाम को सरहदी जिले बाड़मेर पहुंचे. यहां उन्होंने बालोतरा में कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. ओवैसी ने कहा मुसलमानों को सेकुलरिज्म का कुली बना दिया गया है. जब चुनाव आते हैं तो कहते हैं सेकुलरिज्म को जिंदा रखो, जबकि दूसरे उसे डुबोते रहेंगे. हमेशा मुसलमानों ने वोट डालने का काम किया है. वोट लेने का काम नहीं किया है. जिस दिन वह जाट, राजपूत या अन्य बिरादरियों की तरह काम करने लग जाएंगे, उनकी समस्याएं हल हो जाएंगी. असदुद्दीन ओवैसी जिले के शिव विधानसभा क्षेत्र के गागरिया में रविवार को चुनावी जनसभा करेंगे.

जोधपुर में AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी

जोधपुर. AIMIM के चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी शनिवार को जोधपुर पहुंचे. यहां उन्होंने भरतपुर में जुनैद और नासिर के हत्या के मामले में गहलोत सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राजस्थान में अल्पसंख्यकों और मुस्लमानों के हालात खराब हैं, इसके लिए कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियां जिम्मेदार हैं.

ओवेसी ने कहा कि जुनैद और नासिर की हत्या को लेकर हमने मुख्यमंत्री से पीड़ित परिवार से मिलने की मांग की थी. वे नहीं मिले. हमने इसकी आलोचना की. इसके काफी दिनों बाद सीएम उनके घर गए. लेकिन अफसोस इस बात का है कि उदयपुर में हत्या हुई तो सीएम ने पचास लाख रुपए दिए. यहां बस 15 लाख रुपए ही दिए गए. ये राशि भी एक मुश्त नहीं, तीन सरकारी योजनाओं से दिए गए. इससे पता चलता है कि सरकार की अपरोच कितनी गंभीर है. आवैसी ने आरोप लगाया राजस्थान सरकार ने अल्पसंख्यकों के लिए बजट में बड़ा प्रावधान नहीं किया. हमारे आवाज उठाने के बाद इस बार बजट बढ़ाया गया. वह भी नाकाफी है. पिछले बजट में भी उन्होंने मदरसे खुलवाने के वादे किए थे, लेकिन हुआ कुछ नहीं.

पढ़ें. Asaduddin Owaisi in Jodhpur राजस्थान में मैच, भाजपा कांग्रेस में फिक्सिंग का खेल चल रहा है

मोनू आरएसएस का डार्लिंग : ओवैसी ने कहा कि घाटमिका के नासिर और जुनैद की हत्या के सभी आरोपी अभी नहीं पकड़े गए हैं. हरियाणा का आरोपी मोनू संघ परिवार के लिए डार्लिंग बना हुआ है. सरकारें इस तरह के आरोपियों को पैदा कर रही है. हरियाणा सरकार आरोपियों का सहयोग कर रही है. वे सभी आरएसएस के हैं. बीजेपी की सरकार आएसएस के लोगों के खिलाफ कैसे कार्रवाई कर सकती है.

दूसरों की तरह वोट लेना पड़ेगा : ओवेसी ने कहा कि मुसलमान वोट देते हैं, लेकिन वोट लेना नहीं चाहते हैं. हम उन्हें यही समझा रहे हैं कि आपको वोट लेना पड़ेगा. दूसरे समाज जैसे जाट, गुर्जर, राजपूत जिन्होंने वोट दिया भी है और लिया भी है. अपनी परेशानियों का समाधान किया है. इन समाजों से यह सबक हमको भी सीखना चाहिए. आवैसी ने कर्नल किरोड़ी बैंसला का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने समाज के लिए बहुत ​कुछ किया. यही काम अब मुसलमानों को करने की जरूरत है. इससे लोकतंत्र मजबूत होगा और उनकी परेशानियां खत्म होंगी.

कांग्रेस हमें रोज नई गाली देती है : कांग्रेस के साथ गठबंधन के सवाल पर ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी तो हमें हर दिन नई गाली देती है. उन्होंने कुछ लोग बैठा रखे हैं जो यही काम करते हैं, जो गाली देने के माहिर हैं. कांग्रेस के भविष्य पर उन्होंने कहा कि हर पार्टी अपना-अपना काम करती है. फैसला जनता ही करेगी.

पढ़ें. ओवैसी का पायलट पर पलटवार, कहा- हरियाणा जाकर छिपने वाला नहीं, बेफिक्र रहिए, राजस्थान आता रहूंगा

हम बना रहे रिपोर्ट : ओवैसी ने कहा कि राजस्थान के मुसलमानों से जुड़े मुद्दे जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, गरीबी, रोजगार को लेकर जितने एक्सपर्ट हैं, उन्होंने एक रिपोर्ट बनाई है. हम 25 या 26 मार्च को जयपुर में एक आयोजन कर यह​ रिपोर्ट जारी करेंगे. हम चाहते हैं कि लोग इसे पढ़ें ताकि उनको पता चला कि किसने राजस्थान के मुसलमानों को बर्बाद किया, कैसे वे इस हालात में पहुंचे. इसके बाद भी उन लोगों को वोट देंगे जिन्होंने उन्हें बर्बाद किया तो और तकलीफ ही होगी. ओवैसी का कहना है कि राजस्थान के मुसलमानों के हालात के लिए कांग्रेस व भाजपा दोनों ही जिम्मेदार है.

मोदी इंदिरा गांधी की लाइन पर : क्या भाजपा को हराना मुमकिन है? इस सवाल पर ओवैसी ने कहा कि इंदिरा गांधी कहती थीं कि इंडिया इज इंदिरा, इंदिरा इज इंडिया. पीएम मोदी भी इसी राह पर हैं. इंदिरा की तरह वो भी चाहते हैं कि ज्यूडशरी भी कमजोर हो जाए, लेकिन ऐसा नहीं होगा. देश में लगातार बेरोजगारी बढ़ रही है, महंगाई बढ़ रही है. इन मुद्दों को बीजेपी सुलझा नहीं पा रही है.

हम हराने के लिए नहीं लड़ते : कांग्रेस की ओर से उनकी पार्टी को भाजपा की 'बी' पार्टी बताए जाने के सवाल पर ओवैसी ने कहा कि यह तो हमेशा चलेगा. जब तक हम चुनाव लड़ेंगे ऐसे ही कहा जाएगा. राजस्थान में 2019 में हम चुनाव लड़े तब एक भी सीट कांग्रेस नहीं जीती थी. ओवैसी ने कहा कि हम किसी को हराने के लिए नहीं लड़ते हैं. हम अपनी पार्टी को मजबूत कर रहे हैं. राष्ट्रीय स्तर पर तीसरे मोर्चे की संभावना पर कहा कि नागालैंड में शरद पंवार की पार्टी ने बीजेपी का समर्थन दे दिया. अगर नाम शरद की जगह शाहदाब होता तो उसे बी टीम बना देते. जो लोग बीजेपी के सामने नागालैंड में घुटने टेक रहे हैं वे 2024 में क्या चुनौती देंगे.

बाड़मेर में कल करेंगे जनसभा : ओवैसी शनिवार शाम को सरहदी जिले बाड़मेर पहुंचे. यहां उन्होंने बालोतरा में कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. ओवैसी ने कहा मुसलमानों को सेकुलरिज्म का कुली बना दिया गया है. जब चुनाव आते हैं तो कहते हैं सेकुलरिज्म को जिंदा रखो, जबकि दूसरे उसे डुबोते रहेंगे. हमेशा मुसलमानों ने वोट डालने का काम किया है. वोट लेने का काम नहीं किया है. जिस दिन वह जाट, राजपूत या अन्य बिरादरियों की तरह काम करने लग जाएंगे, उनकी समस्याएं हल हो जाएंगी. असदुद्दीन ओवैसी जिले के शिव विधानसभा क्षेत्र के गागरिया में रविवार को चुनावी जनसभा करेंगे.

Last Updated : Mar 11, 2023, 10:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.