बिलाड़ा (जोधपुर). कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रदेश में 20 अप्रैल से मॉडिफाइड लॉकडाउन लागू किया गया है. लेकिन कस्बे के कई व्यापारी इसकी अवहेलना करते नजर आ रहें है. व्यापारी अपने प्रतिष्ठान खोल रहें है, साथ ही वहां सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है. ऐसे में लॉकडाउन की पालना करवाने के लिए पुलिस और नगरपालिका प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है.
प्रशासन ने कस्बे में बिना अनुमति खोले गए कई दुकानों को बंद करवा दिया. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं होने पर कई ढाबे भी बंद कर दिए गए. वहीं निर्धारित समय पर दुकान न बंद करने पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने 4 दुकानों को भी सीज कर दिया. इतना ही नहीं पुलिस ने कस्बे में बिना मास्क और बेवजह घूम रहें लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की, साथ ही कई वाहनों के चालान काटें.