फलोदी (जोधपुर). जिले के फालोदी में मंगलवार को लोहावट पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी कर एक ट्रक से 7.96 क्विंटल अवैध डोडा पोस्त जब्त किय है. साथ ही पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण राहुल बारहट ने बताया कि सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक अपने ट्रक से भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त लेकर फालोदी और लोहावट क्षेत्र में सप्लाई करने वाला है. उन्होंने बताया कि सूचना पर पुलिस ने तहसील कार्यालय लोहावट के सामने नाकाबंदी शुरू की और ट्रक को रोककर तालाशी ली.
पढ़ें- झालावाड़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई...55 Kg डोडा चूरा के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार
बारहट ने बताया कि तालाशी के दौरान ट्रक से 7.96 क्विंटल अवैध डोडा पोस्त बरामद की गई. साथ ही पुलिस ने आरोपी सुनील उर्फ राजकुमार को भी गिरफ्तार कर लिया. वहीं, जब्त की गई डोडा पोस्त की कीमत करीब 40 लाख रुपए बताई जा रही है. फिलहाल, पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है.
जानकारी के अनुसार पुलिस को भ्रमित करने के लिए ट्रक की बाॅडी पर ऊपर की तरफ तिरपाल से ढकी हुई थी और पीछे से ट्रक खाली नजर आ रहा था. पुलिस ने ट्रक की गहनता से तलाशी ली तो ट्रक में अवैध डोडा पोस्त बरामद हुए.