जोधपुर. शहर में अनलॉक के साथ ही चोरी की वारदातें शुरू हो चुकी हैं. बुधवार को शहर के सरदारपुरा थाना इलाके के बी-रोड क्षेत्र से एक महिला के हाथ से मोबाइल छीनने का मामला सामने आया था. जिस पर महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्जकर इस पूरे मामले की जांच की. इसके साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से गुरुवार को मोबाइल लूटने वाले आरोपी अजय को गिरफ्तार कर लिया.
सरदारपुरा थाने के सब इंस्पेक्टर प्रवीण जुगतावत ने बताया कि महिला की रिपोर्ट के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने प्रताप नगर निवासी अजय को गिरफ्तार को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही आरोपी अजय के कब्जे से मोबाइल भी बरामद किया गया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी अजय कुछ दिन पहले ही जोधपुर सेंट्रल जेल से जमानत पर रिहा हुआ था और जमानत पर रिहा होने के बाद उसने फिर से चोरी और लूट जैसी वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया.
पढ़ेंः प्रतापगढ़: फोन पर बात कर रहे व्यापारी का 4 लाख रुपए से भरा बैग लेकर बदमाश फरार
साथ ही गिरफ्तार किया गया आरोपी प्रताप नगर थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है. जिस पर चोरी, लूट और मारपीट जैसे लगभग 16 से 17 मामले दर्ज हैं. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी ने बुधवार को जोधपुर शहर के अलग-अलग तीन इलाकों में लूट की वारदात को अंजाम दिया था. फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है.