जोधपुर. बीकानेर के गजनेर थाना पुलिस की ओर से नाकाबंदी के दौरान पुलिस वाहन को टक्कर मारकर पुलिस पर फायरिंग करने का मामला सामने आया था. जिसके बाद फरार हुए बदमाश श्रीराम विश्नोई निवासी खारा को जोधपुर ग्रामीण पुलिस की डीएसबी टीम और सरदारपुरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार करने के बाद पुलिस टीम ने आरोपी श्री राम विश्नोई को आगामी अनुसंधान के लिए गजनेर थाना बीकानेर को सुपुर्द किया.
पुलिस के अनुसार गजनेर थाना पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी श्री राम विश्नोई एक स्कॉर्पियो गाड़ी में अवैध मादक पदार्थ लेकर जा रहा है. इस पर पुलिस टीम ने नाकाबंदी की तो आरोपी ने मारने की नीयत से पुलिस वाहन को टक्कर मार दी. इसके बाद आरोपी ने पुलिस पर मारने की नीयत से 3 राउंड फायर किया. जवाब में पुलिस ने भी अपराधी लर फायर किया तो आरोपी मौके से फरार हो गया.
पढ़ें- जोधपुरः जांच में दोषी पाए गए मेडिकल कॉलेज के सह आचार्य को किया निलंबित
इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया गया. जोधपुर ग्रामीण थाना पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी जोधपुर के सरदारपुरा थाना इलाके में आया हुआ है. जिस पर ग्रामीण पुलिस और सरदारपुरा थानाधिकारी की टीम ने दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार कर मामले में अग्रिम जांच के लिए अब गजनेर थाना पुलिस को सुपुर्द किया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है. साथ ही आरोपी से हथियार बरामदगी के प्रयास करने में जुटी है.