जोधपुर. जिले के कृषि विश्वविद्यालय में अब उच्च कृषि शिक्षा का विकास होगा, क्योंकि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने जोधपुर कृषि विश्वविद्यालय का एक्रीडिटेशन 3 साल के लिए बढ़ा दिया है. जिसके तहत अब जोधपुर कृषि विश्वविद्यालय में उच्च कृषि शिक्षा के विकास और विस्तार के कार्यक्रम जारी रहेंगे.
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने जोधपुर के कृषि विश्वविद्यालय के शैक्षणिक स्तर और विभिन्न कृषि शिक्षा के कार्यक्रमों को देखकर यह फैसला लिया है जिसके चलते अब परिषद ने कृषि विश्वविद्यालय का एक्रीडिटेशन 3 साल के लिए बढ़ा दिया है.
जोधपुर के कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बी आर चौधरी ने बताया कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने जोधपुर के कृषि विश्वविद्यालय को वर्ष 2024 तक का एक्रीडिटेशन प्रदान किया है साथ ही अब सरकार की विभिन्न परियोजनाओं की धनराशि भी विश्वविद्यालय को प्राप्त होगी. इससे विश्वविद्यालय में विकास कार्य करवाए जाएंगे. साथ ही छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा मिले उस बारे में भी कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर की ओर से प्रयास किए जाएंगे.
कुलपति ने बताया कि इस वित्त वर्ष में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद से जोधपुर के कृषि विश्वविद्यालय को विभिन्न परियोजनाओं के लिए धनराशि स्वीकृत हो चुकी है. जिसमें अलग-अलग योजनाओं के अंतर्गत लगभग एक करोड़ 80 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत हुई है. ऐसे में इन पैसों का उपयोग कृषि विश्वविद्यालय के ढांचागत विकास प्रयोगशाला पुस्तकालय सहित अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति युवाओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम सहित विभिन्न आयोजनों पर इसे लगाया जाएगा. देखा जाए तो जोधपुर कृषि विश्वविद्यालय का 3 साल के लिए एक्रीडिटेशन बढ़ना और धनराशि स्वीकृत हो ना कहीं ना कहीं छात्र-छात्राओं को काफी लाभान्वित करेगा.