ETV Bharat / state

G 20 Summit in Jodhpur : सुरक्षा इंतजामों को लेकर की जा रही मॉक ड्रिल के दौरान हादसा - Mock Drill in Jodhpur

राजस्थान जोधपुर में मंगलवार को एक हादसा हो गया. जी 20 समिट की बैठक को देखते हुए (G 20 Summit in Jodhpur) सुरक्षा इंतजामों के लिए की जा रही मॉक ड्रिल के दौरान एक होटलक्रमी जख्मी हो गया.

Accident During Jodhpur Mock Drill
मॉक ड्रिल के दौरान हादसा
author img

By

Published : Jan 24, 2023, 7:08 PM IST

डीसीपी ईस्ट अमृता दुहन ने क्या कहा...

जोधपुर. 2 से 4 फरवरी तक जोधपुर में होने वाली जी 20 देशों की बैठक के दौरान किसी तरह के हादसे से बचाव के आवश्यक इंतजामों को परखने के लिए मॉक ड्रिल किया गया. इस दौरान मंगलवार को एक होटल में सिलेंडर ब्लॉस्ट होने की सूचना संबंधित एजेंसियों को दी गई. जिसके बाद नागरिक सुरक्षा विभाग की टीम ने एक व्यक्ति को बचाने के लिए होटलकर्मी को कूदने के लिए कहा. लेकिन नीचे टीम का जाल पूरी तरह से तैयार नहीं था. इसके चलते होटलकर्मी चोटिल हो गया.

उसे तुरंत महात्मा गांधी अस्ताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. बताया जार रह है कि उसे गर्दन में चोट आई है. डीसीपी अमृता दुहन ने बताया कि होटल इंडाना में जी 20 समि​ट की बैठक होगी. इसलिए मंगलवार को होटल में मॉक ड्रिल आयोजित की गई थी. सिलेंडर ब्लॉस्ट से बचाव के लिए ड्रिल चल रही थी. इस दौरान एक होटलकर्मी नीचे कूदा, लेकिन नागरिक सुरक्षा विभाग की टीम उसे पूरी तरह से संभाल नहीं पाई. इससे होटलकर्मी जमीन पर गिर गया. उसे अस्पताल भेजा गया है. फिलहाल वह खतरे से बाहर है.

पढ़ें : G20 Meeting in Jodhpur: विदेशी मेहमानों को दीवारों पर दिखेगा राजस्थानी कल्चर, NIFD के विद्यार्थी बना रहे वॉल पेंटिंग्स

गौरतलब है कि जी 20 समिट की बैठक के दौरान दो दिन तक कई बैठकें होंगी. ज्यादातर बैठक होटल इंडाना में होंगी, जहां पर मॉक ड्रिल की गई. इस घटना के बाद संबंधित विभाग को इंतजाम सुदृढ़ करने का कहा गया है. इस मॉक ड्रिल से पहले ताज हरि होटल, जहां पर भी 20 देशों के प्रतिनिधि जाएंगे, वहां पर भी पिछले दिनों आग लगने की घटना को लेकर पुलिस ने मॉक ड्रिल करवाई थ. जिसमें सभी का रिस्पांस टाइम लगभग सही आया था. अगले कुछ दिनों तक यह क्रम जारी रहेगा.

डीसीपी ईस्ट अमृता दुहन ने क्या कहा...

जोधपुर. 2 से 4 फरवरी तक जोधपुर में होने वाली जी 20 देशों की बैठक के दौरान किसी तरह के हादसे से बचाव के आवश्यक इंतजामों को परखने के लिए मॉक ड्रिल किया गया. इस दौरान मंगलवार को एक होटल में सिलेंडर ब्लॉस्ट होने की सूचना संबंधित एजेंसियों को दी गई. जिसके बाद नागरिक सुरक्षा विभाग की टीम ने एक व्यक्ति को बचाने के लिए होटलकर्मी को कूदने के लिए कहा. लेकिन नीचे टीम का जाल पूरी तरह से तैयार नहीं था. इसके चलते होटलकर्मी चोटिल हो गया.

उसे तुरंत महात्मा गांधी अस्ताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. बताया जार रह है कि उसे गर्दन में चोट आई है. डीसीपी अमृता दुहन ने बताया कि होटल इंडाना में जी 20 समि​ट की बैठक होगी. इसलिए मंगलवार को होटल में मॉक ड्रिल आयोजित की गई थी. सिलेंडर ब्लॉस्ट से बचाव के लिए ड्रिल चल रही थी. इस दौरान एक होटलकर्मी नीचे कूदा, लेकिन नागरिक सुरक्षा विभाग की टीम उसे पूरी तरह से संभाल नहीं पाई. इससे होटलकर्मी जमीन पर गिर गया. उसे अस्पताल भेजा गया है. फिलहाल वह खतरे से बाहर है.

पढ़ें : G20 Meeting in Jodhpur: विदेशी मेहमानों को दीवारों पर दिखेगा राजस्थानी कल्चर, NIFD के विद्यार्थी बना रहे वॉल पेंटिंग्स

गौरतलब है कि जी 20 समिट की बैठक के दौरान दो दिन तक कई बैठकें होंगी. ज्यादातर बैठक होटल इंडाना में होंगी, जहां पर मॉक ड्रिल की गई. इस घटना के बाद संबंधित विभाग को इंतजाम सुदृढ़ करने का कहा गया है. इस मॉक ड्रिल से पहले ताज हरि होटल, जहां पर भी 20 देशों के प्रतिनिधि जाएंगे, वहां पर भी पिछले दिनों आग लगने की घटना को लेकर पुलिस ने मॉक ड्रिल करवाई थ. जिसमें सभी का रिस्पांस टाइम लगभग सही आया था. अगले कुछ दिनों तक यह क्रम जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.