ETV Bharat / state

जोधपुर: नवोदय विद्यालय का प्राचार्य 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, ACB की कार्रवाई

जोधपुर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य को एसीबी ने 10 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. प्राचार्य ने सीसीटीवी कैमरे का बिल पास करवाने के लिए ठेकेदार से 40 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी. इस बीच 10 हजार रिश्वत लेत प्राचार्य गिरफ्तार कर लिया गया.

Jodhpur news, Navodaya Vidyalaya, Principal arrested
नवोदय विद्यालय के प्राचार्य को 10 हजार रिश्वत लेते ACB ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 11, 2020, 12:41 PM IST

बिलाड़ा (जोधपुर). जोधपुर जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय तिलवासनी के प्राचार्य धर्मेंद्र कुमार जैन को बुधवार सुबह 10 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए जोधपुर एसीबी टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. एसीबी स्पेशल यूनिट जोधपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाॅ. दुर्ग सिंह राजपुरोहित के अनुसार तिलवासनी स्थित केन्द्रीय जवाहर नवोदय विद्यालय में सिक्योरिटी के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरे के बिल पास करने के एवज में कैमरे लगाने वाले ठेकेदार नन्दकिशोर पारीक निवासी जोधपुर से 40 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी.

परिवादी की शिकायत के सत्यापन पर आज सुबह टीम ने कार्रवाई करते हुए प्राचार्य को तिलवासनी गांव स्थित विद्यालय में परिवाद से 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है. इससे पहले परिवादी ने प्राचार्य के बैक खाते में 10 और 15 हजार रुपए रिश्वत के तौर पर जमा करवाए थे. उनकी भी जांच की जाएगी. बता दें कि जोधपुर जिले का जवाहर नवोदय विद्यालय मानव संसाधन मंत्रालय भारत सरकार की ओर से संचालित होने वाला विद्यालय है, जो देश के हर जिले में स्थापित है.

यह भी पढ़ें- जोधपुर में निर्माणाधीन मकान की दीवार ढहने से 8 मजदूरों की मौत, जिला कलेक्टर बोले- दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा

जोधपुर जिले का जवाहर नवोदय विद्यालय जिला मुख्यालय से 70 किलो मीटर दूर तिलवासनी गांव में संचालित हो रहा है. ग्रामीण इलाके में स्थित यह विद्यालय हमेशा से विवादो में रहा है. इस विद्यालय में करीब दो साल पहले एक अध्ययनरत छात्र ने प्रताड़ना से आहत हो कर आत्महत्या कर ली थी.

बिलाड़ा (जोधपुर). जोधपुर जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय तिलवासनी के प्राचार्य धर्मेंद्र कुमार जैन को बुधवार सुबह 10 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए जोधपुर एसीबी टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. एसीबी स्पेशल यूनिट जोधपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाॅ. दुर्ग सिंह राजपुरोहित के अनुसार तिलवासनी स्थित केन्द्रीय जवाहर नवोदय विद्यालय में सिक्योरिटी के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरे के बिल पास करने के एवज में कैमरे लगाने वाले ठेकेदार नन्दकिशोर पारीक निवासी जोधपुर से 40 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी.

परिवादी की शिकायत के सत्यापन पर आज सुबह टीम ने कार्रवाई करते हुए प्राचार्य को तिलवासनी गांव स्थित विद्यालय में परिवाद से 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है. इससे पहले परिवादी ने प्राचार्य के बैक खाते में 10 और 15 हजार रुपए रिश्वत के तौर पर जमा करवाए थे. उनकी भी जांच की जाएगी. बता दें कि जोधपुर जिले का जवाहर नवोदय विद्यालय मानव संसाधन मंत्रालय भारत सरकार की ओर से संचालित होने वाला विद्यालय है, जो देश के हर जिले में स्थापित है.

यह भी पढ़ें- जोधपुर में निर्माणाधीन मकान की दीवार ढहने से 8 मजदूरों की मौत, जिला कलेक्टर बोले- दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा

जोधपुर जिले का जवाहर नवोदय विद्यालय जिला मुख्यालय से 70 किलो मीटर दूर तिलवासनी गांव में संचालित हो रहा है. ग्रामीण इलाके में स्थित यह विद्यालय हमेशा से विवादो में रहा है. इस विद्यालय में करीब दो साल पहले एक अध्ययनरत छात्र ने प्रताड़ना से आहत हो कर आत्महत्या कर ली थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.