जोधपुर. पंजाब में एक बार फिर खालिस्तान का मामला गरमाने के बाद भारतीय जनता पार्टी भगवंत सिंह मान की सरकार पर हमलावर हो गई है. आरोप लगाए जा रहे हैं कि आम आदमी पार्टी के शासन में खालिस्तान की मांग वापस जोर पकड़ रही है. शनिवार को जोधपुर आए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने कहा कि पंजाब में खालिस्तान के मुद्दे पर गृह मंत्रालय काम कर रहा है और पंजाब पुलिस उनके साथ काम कर रही है. प्रदेश में किसी तरह की लॉ एंड आर्डर को लेकर समस्या नहीं है.
पाठक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है. इसलिए वह इसे मुद्दा बनाने की कोशिश कर रही है. पहले पंजाब की पुलिस कार्रवाई नहीं करती थी. इसलिए रिएक्शन नहीं होता था. अब एक्शन हो रहा है, तो हम कार्रवाई भी कर रहे हैं. इसलिए प्रदेश में किसी तरह की परेशानी नहीं है. पाठक ने सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 13 मार्च को जयपुर में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. इसमें अरविंद केजरीवाल शामिल होंगे. हमारी पार्टी राजस्थान में सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. पार्टी अपना संगठन भी मजबूत कर रही है. मई तक प्रदेश में सब नजर आएगा.
पाठक ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि पेपर लीक इनसे रुक नहीं रहा है. बेरोजगारी बढ़ रही है. कानून व्यवस्था के बुरे हाल है. जब उनसे पूछा गया कि अरविंद केजरीवाल फ्री सुविधाएं देखकर सत्ता में आए हैं और राजस्थान सरकार ने भी अब इसे अपना लिया है. इस पर संदीप पाठक ने कहा कि हमारे को देखकर अगर कोई पार्टी जनता के हित में काम करती है, तो बहुत अच्छी बात है. लेकिन हम जनता को बताएंगे कि वह डुप्लीकेट है. असली काम केजरीवाल ही करते हैं.
किसी एक पार्टी के खिलाफ नहीं होंगे हम: केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस द्वारा एक मजबूत विपक्ष की रणनीति बनाई जा रही है. क्या आम आदमी पार्टी इसमें शामिल होगी. इस सवाल पर संदीप पाठक ने कहा कि हम मुद्दों के आधार पर समर्थन करते हैं. किसी एक पार्टी के खिलाफ सभी लोग एकजुट होते हैं. हम इस व्यवस्था में विश्वास नहीं करते हैं. इसलिए हम इससे दूर हैं. हम भाजपा द्वारा कांग्रेस मुक्त भारत किए जाने की बात का भी विरोध करते हैं. लोकतंत्र में सभी पार्टियों को समान रूप से प्रगति करने का अधिकार है.