बिलाड़ा (जोधपुर). जोधपुर शहर और ग्रामीण इलाके के जितने भी गांव कोरोना प्रभावित थे, उनको प्रशासन ने नॉन कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. जिसके बाद क्षेत्र में लोगों की आवाजाही का सिलसिला शुरू हो गया है. वहीं इससे कोरोना सक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. इसी बीच पीपाड़ शहर उपखंड के कुड़ गांव में एक पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद आस पास के लोगों के डर का माहौल है.
बता दें की कोरोना पॉजिटिव पाया गया युवक रविवार को ही महाराष्ट्र से अपने दो साथियों के साथ आया था. वहीं जैसे ही प्रशासन को इन तीनों को गांव में आने कि सूचना मिली, प्रशासन ने इनका कोरोना टेस्ट करवाया. जिसमें पीपाड़ शहर उपखंड के कुड़ गांव का युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद संक्रमित व्यक्ति को तुरंत एम्बुलेंस की मदद से जोधपुर भेजा गया. कोरोना संक्रमित मामला सामने आते ही प्रशासन और ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. वहीं संक्रमित युवक के दोनों साथियों को भी देर रात जांच के लिए जोधपुर भेज दिया गया. और रिपोर्ट आने तक दोनों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है.
ये पढ़ें- जोधपुर में कोरोना के 15 नए केस, कुल आंकड़ा पहुंचा 888
बता दें की बीते दस दिनों में बिलाड़ा क्षेत्र के कोसाणा, बुचकला, कापरड़ा, नानण और कुड़ में यह पांचवा पॉजिटिव मरीज पाया गाया है. जिसके बाद से ही सभी इलाकों में दहशत का माहौल है.