ETV Bharat / state

जोधपुर : भोपालगढ़ में करंट लगने से किसान की मौत - करंट से किसान की मौत

कृषि कार्य करते हुए हीरादेसर के एक किसान की हुई मौत हो गई. कृषि कार्य करते हुए बिजली के करंट लग जाने से उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

करंट से मौत, भोपालगढ़ लेटेस्ट खबर, bhopalgarh news in hindi, rajasthan news
करंट से किसान की मौत
author img

By

Published : Jan 25, 2020, 7:22 PM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर). विधानसभा क्षेत्र के मुरली कृषि फार्म में करंट आने से हिरादेसर गांव के एक किसान की मौत हो गई. किसान का शव बिजली के जोरदार करंट से पूरी तरह से झुलस चुका है.

करंट से किसान की मौत

जानकारी के अनुसार जोधपुर निवासी राजकुमार व्यास के मेलाना में मुरली कृषि फार्म पर अपने परिवार के साथ मृतक किसान केशाराम पुत्र पुन्नाराम सोऊ उम्र 45 वर्ष हीरादेसर निवासी कृषि का कार्य कर रहा था. तभी वह तारों के चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- मैं अपना कोई पहचान पत्र नहीं दूंगी, मेरी पहचान चाहिए तो यरवडा जेल जाएं : मार्गरेट अल्वा

वहीं, सूचना मिलते ही खेड़ापा थाना की पुलिस टीम, जोधपुर डिस्कॉम के बावड़ी सहायक अभियंता अजयपाल यादव और आसपास के गांवो से ग्रामीण भी भारी संख्या में पहुंच गए. फिलहाल घटनाक्रम की जांच की जा रही है.

भोपालगढ़ (जोधपुर). विधानसभा क्षेत्र के मुरली कृषि फार्म में करंट आने से हिरादेसर गांव के एक किसान की मौत हो गई. किसान का शव बिजली के जोरदार करंट से पूरी तरह से झुलस चुका है.

करंट से किसान की मौत

जानकारी के अनुसार जोधपुर निवासी राजकुमार व्यास के मेलाना में मुरली कृषि फार्म पर अपने परिवार के साथ मृतक किसान केशाराम पुत्र पुन्नाराम सोऊ उम्र 45 वर्ष हीरादेसर निवासी कृषि का कार्य कर रहा था. तभी वह तारों के चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- मैं अपना कोई पहचान पत्र नहीं दूंगी, मेरी पहचान चाहिए तो यरवडा जेल जाएं : मार्गरेट अल्वा

वहीं, सूचना मिलते ही खेड़ापा थाना की पुलिस टीम, जोधपुर डिस्कॉम के बावड़ी सहायक अभियंता अजयपाल यादव और आसपास के गांवो से ग्रामीण भी भारी संख्या में पहुंच गए. फिलहाल घटनाक्रम की जांच की जा रही है.

Intro:कृषि कार्य करते हुए हीरादेसर के एक किसान की हुई मौतBody:कृषि कार्य करते हुए एक किसान की हुई मौत,हिरादेसर निवासी किसान मेलाना में नलकूप पर कर रहा था खेती का काम, करंट के झटके से शव जुलूस चुकाConclusion:खेती का कार्य करते हुए करंट से हिरादेसर निवासी किसान की हुई मौत
भोपालगढ़।
भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मैलाणा गांव में स्थित मुरली कृषि फार्म में करंट आने से मौके पर ही हिरादेसर गांव के एक किसान की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही खेड़ापा थाना की पुलिस टीम, बावड़ी के बिजली विभाग के अधिकारी व ग्रामीण भी मौके पर पहुंच चुके हैं । वहीं शव अभी भी मौके पर ही हैं।किसान का शव बिजली के जोरदार करंट से झुलस चुका है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जोधपुर निवासी राजकुमार व्यास के मेलाना में मुरली कृषि फार्म पर अपने परिवार के साथ मृतक किसान केशाराम पुत्र पुन्नाराम सोऊ उम्र 45 वर्ष हीरादेसर निवासी कृषि का कार्य कर रहा था। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी एकत्रित हो गए हैं। वहीं सूचना मिलने पर खेङापा थानाधिकारी केशाराम बांता सहित खेङापा पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। जोधपुर डिस्कॉम के बावड़ी सहायक अभियंता अजयपाल यादव भी मौके पर पहुंच गए।सूचना मिलने पर आसपास के गांवो से ग्रामीण भी भारी संख्या में पहुंच गए।इस दौरान हिरादेसर पूर्व सरपंच जयरूपराम सोऊ,ग्रामीण पदमसिंह, बजरंगलाल, मोतीलाल, चेनाराम, भानाराम, देशराज, सुनिल भी मौके पर मौजूद है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.